डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड, लखनऊ आज यानी कि 25 मार्च को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021-2022) का रिजल्ट घोषित कर सकता है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी. परीक्षा के नतीजों के साथ ही फाइनल आंसर-की भी आज जारी की जाएगी.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- UPTET 2021-2022 का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर दिख रहे सूपीटीईटी रिजल्ट के लिंक को ओपन करें.
- अब अपने रोल नंबर की मदद से लॉग इन करें.
- इसके बाद स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें.
- भविष्य के लिए रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
ये भी पढ़ें- UP: अब मदरसों में भी गाना होगा राष्ट्रगान, क्लास शुरू होने से पहले शिक्षकों के लिए भी किया अनिवार्य
गौरतलब है कि इससे पहले यूपीटीईटी 2021-22 का रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को घोषित होना था लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते इसे टाल दिया गया. उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड आज परीक्षा के परिणाम जारी कर सकता है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
UPTET Result 2022: आज आ सकते हैं परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक