डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर UPTET एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. UPTET 2021 एग्जाम की आंसर की UPTET की आधिकारिक वेबसाइट - updeled.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है.
जिन उम्मीदवारों ने UPTET 2021 एग्जाम (Exam) दिया है, वो अपने उत्तर चेक करने के लिए वेबसाइट से आसंर की पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स 1 फरवरी, 2022 तक आधिकारिक UPTET 2021 आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं.
परीक्षार्थियों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद अधिकारी 23 फरवरी, 2022 को अंतिम UPTET उत्तर कुंजी 2021 जारी करेंगे. UPTET 2022 का परिणाम 25 फरवरी, 2022 को ऑनलाइन घोषित किया जाएगा.
पढ़ें- UP में स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, जान लीजिए नया निर्देश
ऐसे डाउनलोड करें UPTET Exam Answer Key
- सबसे पहले https://updeled.gov.in/ पर जाएं
- Scroll करके नोटिफिकेशन पर जाएं
- प्राइमरी आंसर की देखने के लिए Primary Answer Key पर क्लिक करें
- अपर प्राइमरी आंसर की देखने के लिए Upper Primary Answer Key पर क्लिक करें
ये रहे डायरेक्ट लिंक
कब हुई थी यूपी टेट परीक्षा
UPTET परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को दो शिफ्ट में किया गया था. पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2.30 से 5.00 बजे तक थी. इस बार यूपी टेट परीक्षा की पहली शिफ्ट के लिए कुल 12,91,628 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. जबकि दूसरी शिफ्ट के लिए 8,73,553 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. कुल मिलाकर उम्मीदवारों की संख्या 21 लाख थी.
- Log in to post comments