डीएनए हिंदी: जेदयू के पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की एक चिट्टी ने बिहार की सियासत गरमा दी है. उनके इस खत से एक बार फिर बिहार की राजनीति में बड़े उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं. कुशवाहा ने JDU के प्रमुख नेताओं, अपनी पुरानी पार्टी रालोसपा के साथियों और महात्मा फुले समता परिषद के प्रमुख लीडर्स को मीटिंग के लिए बुलाया है. यह मीटिंग 19 और 20 फरवरी को पटना में होगी. कुशवाहा ने एक खुला पत्र में जदयू कार्यकर्ताओं को पटना में बैठक में आने की अपील की है.
उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह 19 फरवरी को पटना आएं औ पार्टी को बचाएं. उन्होंने कहा, 'जदयू बर्बाद हो रही है, हमारी बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ध्यान नहीं दे रहे हैं. सीएम ने अपने आसपास परदा डाल लिया है, जिससे सही बात उन तक नहीं पहुंच पा रही है. मैं पार्टी को बचाने की मुहिम पर हुं, मेरे ऊपर जो कार्रवाई करनी हो वो करें.'
ये भी पढ़ें- बाबा रामदेव के 'इस्लाम और नमाज' वाले बयान पर बवाल, राजस्थान में FIR दर्ज
JDU कार्यकर्ताओं को पटना आने का किया आग्रह
कुशवाह ने पत्र में लिखा कि नीतीश की राजद (RJD) से खास डील और जदयू (JDU) में विलय की कवायद से पार्टी का अस्तित्व खतरे में है. ऐसे में जदयू कार्यकर्ताओं को पार्टी को बचाने के लिए पहल करनी होगी. कुशवाहा ने सभी कार्यकर्ताओं को 19 और 20 फरवरी को पटना के सिन्हा पुस्कालय परिसर में पहुंचने का आग्रह किया है. हालांकि, यह बैठक पार्टी की अधिकृत मीटिंग नहीं बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- हाउसिंग लोन सेविंग है या नहीं? चिदंबरम ने वित्त सचिव की लगा दी क्लास, आसान भाषा में समझाया पूरा फंडा
आरपार की मूड में उपेंद्र कुशवाहा
कुशवाहा के इन बयानों से साफ हो गया है कि वह नीतीश कुमार से आरपार के मूड में नजर आ रहे हैं. उनके बयानों ने गुटबाजी को और वहा दे दी है. वहीं, कुशवाहा के बयानों पर सीएम नीतीश कुमार ने दो टूक कह दिया और पार्टी छोड़कर जाने के संकेत भी दे दिए, हालांकि, उपेंद्र साफ कहा कि वह पार्टी छोड़कर नहीं जाएंगे. इसमें उनकी भी उतनी ही हिस्सेदारी है. यह विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'RJD से खास डील और JDU के विलय की चर्चा...' उपेंद्र कुशवाहा की चिट्ठी से बिहार में सियासी उबाल