डीएनए हिंदी: बिहार की राजनीति एक बार फिर काफी गर्म हो गई है. मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से बगावत कर जेडीयू को छोड़ राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने वाले पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र सरकार का साथ मिला है. उपेंद्र कुशवाहा को केंद्रीय गृहमंत्रालय ने अब वीआईपी सुरक्षा देते हुए वाई प्लस कैटेगरी का सुरक्षा कवच प्रदान किया है. इस एक डेवेलपमेंट ने नए सियासी समीकरणों को जन्म देना शुरू कर दिया है. गृहमंत्रालय का कहना है कि उनकी सुरक्षा में इजाफा इंटेलीजेंस ब्यूरों की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है. 

बता दें कि हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा ने जनता दल (यू) से बगावत करने के बाद 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' बनाया है. नीतीश से अलग होने से पहले कुशवाहा ने नीतीश की तीखी आलोचना की थी और कहा था कि नीतीश अब उनका भला सोचने वालों की बात नहीं सुनते हैं. 

फिल्मों में काम, बिना कोचिंग के UPSC किया क्रैक, कौन हैं तेज-तर्रार अफसर सिमला प्रसाद?  

MLC पद से भी दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा ने पिछले महीने ही नीतीश कुमार से बगावत कर अपना नया दल बनाया था. खास बात यह कि उन्होंने न केवल पार्टी छोड़ी थी बल्कि अपनी एमएलसी की सीट से भी इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि 2 साल पहले जदयू में शामिल होने वाले कुशवाहा लंबे वक्त से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे. इसकी एक वजह यह भी थी कि नीतीश कैबिनेट में उन्हें कोई मंत्री पद नहीं मिला था. 

होली पर नहीं बना चिकन तो हैवान बन गया पति, डंडे से पीटकर फोड़ डाला पत्नी का सिर

क्या होती है Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा की बात करें तो इसमें कुशवाहा की सुरक्षा के लिए 11 कमांडो तैनात किए जाएंगे हैं. इसमें 5 पुलिस के स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहेंगे और साथ ही 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में तैनात रहेंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
upendra kushwaha security increase yplus category vip cover union home ministry conflict nitish kumar left jdu
Short Title
Upendra Kushwaha Security: नीतीश से छिटके उपेंद्र कुशवाहा तो बढ़ गई सुरक्षा, गृ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
upendra kushwaha security increase yplus category vip cover union home ministry conflict nitish kumar left jdu
Date updated
Date published
Home Title

नीतीश से छिटके उपेंद्र कुशवाहा तो बढ़ गई सुरक्षा, गृहमंत्रालय ने लगाया Y+ कैटेगरी का सिक्योरिटी कवच