डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक टीचर ने क्लासरूम में बच्चों के साथ भेदभाव किया है. एक टीचर ने अपने छात्रों से ही कहा था कि अल्पसंख्यक समुदाय के एक लड़को को थप्पड़ मार दो. यूपी में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हो रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीचर की इस हरकर पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने आरोप लगया है कि भारतीय जनता पार्टी देश में केरोसिन छिड़क रही है, स्कूल जैसी पवित्र जगहों को नफरत का बाजार बनाया जा रहा है.

राहुल गांधी ने कहा, 'स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफरत का बाजार बनाया जा रहा है. उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया में प्रसारित शिक्षिका के एक वीडियो पर आई है. राहुल ने X पर पोस्ट किया, 'मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का ज़हर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफ़रत का बाज़ार बनाना - एक शिक्षक, देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता.'

राहुल गांधी ने लिखा, 'ये BJP का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है. बच्चे भारत का भविष्य हैं - उनको नफ़रत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है.'

इसे भी पढ़ें- ग्रीस के बाद अब बेंगलुरु पहुंचे पीए मोदी, ISRO के वैज्ञानिकों से करेंगे मुलाकात

'हम आने वाली पीढ़ियों को कैसा स्कूल देना चाहते हैं'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा, 'हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को कैसा क्लासरूम, कैसा समाज देना चाहते हैं? जहां चांद पर जाने की तकनीक की बातें हो या नफरत की चहारदीवारी खड़ी करने वाली बातें. विकल्प एकदम स्पष्ट है. नफरत तरक्की की सबसे बड़ी दुश्मन है. हमें एकजुट होकर इस नफरत के खिलाफ बोलना होगा- अपने देश के लिए, तरक्की के लिए, आने वाली पीढ़ियों के लिए.'

क्यों यूपी के इस स्कूल पर बरपा हंगामा?
मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना इलाके के एक प्राइवेट स्कूल का यह वीडियो है. आरोप है कि स्कूल की दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की शुक्रवार को उसकी कक्षा के अन्य छात्रों ने पिटाई कर दी और क्लास टीचर के निर्देश पर उसे के बाद एक थप्पड़ मारे. यह भी आरोप है कि वीडियो में एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर ने शुक्रवार को बताया कि वीडियो की जांच से प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि स्कूल का काम पूरा न करने पर छात्र की पिटाई की जा रही थी और वीडियो में कुछ भी आपत्तिजनक बातें नहीं कही गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
UP teacher asking students to slap Muslim boy Congress Priyanka Rahul Gandhi Opposition slams BJP
Short Title
मुस्लिम छात्र को बच्चों से पिटवाया, राहुल गांधी बोले- इससे बुरा कुछ नहीं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Congress नेता Rahul Gandhi.
Caption

Congress नेता Rahul Gandhi. 

Date updated
Date published
Home Title

BJP के फैलाए केरोसिन ने देश में लगाई आग, राहुल गांधी ने क्यों कहा? 

Word Count
570