डीएनए हिंदी: Yogi Aditynath News- उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनावों में भाजपा ने भगवा परचम फहरा दिया है. राज्य में पहली बार सभी मेयर पदों पर भाजपा के एकसाथ कब्जा हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जीत का श्रेय नगर निकायों के 4.32 करोड़ मतदाताओं को देते हुए इसे 'सुशासन और विकास की जीत' बताया है. उन्होंने जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन का नतीजा बताते हुए कहा कि यह निकाय चुनाव में भाजपा की अब तक की सबसे बड़ी जीत है.
#WATCH | BJP leaders felicitate CM Yogi Adityanath as BJP sweeps urban local body polls in Uttar Pradesh pic.twitter.com/vRhpNEcdZg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 13, 2023
कार्यकर्ताओं को खिलाई मिठाई
निकाय चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के बाद शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में भाजपा मुख्यालय पहुंचे. वहां भाजपा पदाधिकारियों की तरफ से जीत की मिठाई खिलाई गई. सीएम ने कार्यकर्ताओं को हाथ जोड़कर आभार जताया और उन्हें मिठाई खिलाकर जीत का सेहरा उनके सिर बांधा. इसके बाद उन्होंने कहा, इस बार साल 2017 के मुकाबले भाजपा ने दोगुनी नगर पालिकाओं में जीत हासिल की है. तीन नए नगर निगम बने थे, तीनों में भाजपा ने जीत दर्ज की है. साल 2017 में 16 नगर में 14 मेयर पद जीतने वाली भाजपा ने इस बार सभी सीटें अपने नाम कर ली है. ऐसा पहली बार हुआ है. यह जीत यूपी में सुशासन, विकास और सुरक्षा के माहौल को मिला जनादेश है. लोग आश्वस्त रहें कि यूपी सरकार विकास और सुरक्षा के लिए ऐसे ही काम करती रहेगी.
हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी! आपकी शुभकामनाएं हमें संबल प्रदान करती हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 13, 2023
यह प्रचंड विजय आपके यशस्वी मार्गदर्शन और भारतीय जनता पार्टी की लोक-कल्याणकारी नीतियों का ही सुफल है।
आपके नेतृत्व में ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार प्रदेश वासियों की सेवा, सुरक्षा व समृद्धि हेतु अनवरत… https://t.co/07idRcyeM4
पढ़ें- UP Nikay Chunav Results: कानपुर में मेयर बनीं BJP की 'रिवाल्वर दादी', जानें कौन हैं वे
'4.32 करोड़ वोटर्स ने दिया साथ'
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में सभी नगर निगमों में पूर्ण बहुमत के साथ 'ट्रिपल इंजन' की सरकार बनी है. तीनों नए नगर निगम हमारे कब्जे में रहे हैं. ये रूझान नगर निकायों के 4.32 करोड़ वोटर्स का साथ भाजपा को मिलने की बात कह रहे हैं. अब तक की सबसे बड़ी जीत भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के साथ ही सरकार-संगठन में तालमेल की जीत है. यूपी में बेहतर माहौल को ऐतिहासिक जनादेश मिला है.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के सुयोग्य व यशस्वी नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अब तक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त की है... pic.twitter.com/Ww1R2a6AIK
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 13, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP Nikay Chunav Results 2023: 'सुशासन और विकास की जीत', जानें यूपी में भगवा आंधी पर क्या बोले सीएम योगी