UP College Waqf Board Row: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में बाहरी लोगों की एंट्री गुरुवार को बैन कर दी गई है. कॉलेज में हिंदू-मुस्लिम छात्रों के बीच उपद्रव के बाद भड़के तनाव के कारण यह फैसला लिया गया है. कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत का कारण 'बाहरी' लोग थे, जो कॉलेज कैंपस में मौजूद मस्जिद में नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इसी के विरोध में हिंदू छात्रों ने मस्जिद के करीब हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू की थी, जिसके कारण मंगलवार को जबरदस्त उपद्रव मचा था. इस विवाद के बाद पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया था. उधर, मस्जिद प्रबंधन की मांग पर उत्तर प्रदेश केंद्रीय वक्फ बोर्ड ने भी स्थिति साफ कर दी है. वक्फ बोर्ड ने कहा है कि कैंपस की मस्जिद पर उसका कोई दावा नहीं है. बोर्ड अपना दावा 2021 में ही वापस ले चुका है.
आईडी कार्ड से ही मिलेगी कैंपस में एंट्री
उदय प्रताप कॉलेज में गुरुवार को बाहरी लोगों की एंट्री पर बैन लगने के बाद गेट पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. PTI ने छात्र नेता विवेकानंद सिंह के हवाले से कहा,'गेट पर पुलिसकर्मी सभी के आईडी कार्ड की चेकिंग कर रहे हैं. यह काम बाहरी व्यक्तियों को कैंपस में घुसने से रोकने के लिए किया जा रहा है. छात्रों का एक समूह भी गेट पर निगरानी कर रहा है. अब केवल वैध आईडी कार्ड वाले छात्र ही अंदर प्रवेश कर सकते हैं.' उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को कोई भी नमाज अदा करने नहीं आया और शुक्रवार को 'जुमे' की नमाज के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी.
छात्रों ने मांगा वक्फ बोर्ड से जवाब, मस्जिद प्रबंधन ने स्पष्ट की स्थिति
कॉलेज के छात्रों एक अन्य गुट ने उत्तर प्रदेश केंद्रीय वक्फ बोर्ड से मस्जिद की स्थिति और उसके मालिकाना हक पर 15 दिन में जवाब मांगा है. इसके लिए इस गुट ने 'छात्र अदालत' गठित की है, जिसके जरिये वक्फ बोर्ड को 11 पॉइंट्स वाला पत्र भेजा गया है. उधर, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव मोहम्मद यासीन ने इस पत्र की जानकारी मिलने पर कहा है कि उन्होंने ऐसा पत्र पहले ही मंगलवार को वक्फ बोर्ड को लिखा था, जिसके जवाब में वक्फ बोर्ड ने साफ कहा है कि उसकी तरफ से 2018 में मस्जिद को वक्फ संपत्ति बताने वाला नोटिस जारी किया गया था, लेकिन यह नोटिस 18 जनवरी 2021 को रद्द किया जा चुका है. इसलिए मौजूदा विवाद अकारण है.'
कॉलेज प्रबंधन ने भी प्रशासन से मांगी है मदद
एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन ने कैंपस में अनाधिकृत तरीके से बाहरी लोगों के एंट्री करने पर रोक लगाने में मदद मांगी थी. प्रशासन से संपर्क करने के बाद कॉलेज में एंट्री करने वालों के सत्यापन की मांग की गई थी, जिसके बाद पुलिस एक्टिव है और पूरी तरह निगरानी में जुटी हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूपी कॉलेज में बाहरी लोगों की एंट्री बंद, वक्फ बोर्ड बोला- मस्जिद पर हमारा दावा नहीं