कभी सोचा है कि देश का सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कौन है. आपके जेहन में कई नाम आ रहे होंगे. अरविंद केजरीवाल, हिमंत बिस्व सरमा से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ तक. सोशल मीडिया पर इन मुख्यमंत्रियों की तूती बोलती है. अगर आप मान रहे हैं ये ही देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं तो आप गलत हैं.
एक हालिया सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि ओडिशा के नवीन पटनायक देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं. यह सर्वेक्षण देश के मुख्यमंत्रियों की लोकप्रियता और अनुमोदन रेटिंग को मापने के लिए डिजाइन किया गया था. सर्वे इंडिया टुडे ने कराया था.
इसे भी पढ़ें- 'तो शाम तक शिवराज-वसुंधरा बना लेंगे अपनी पार्टी अगर...', ये कैसा दावा कर रहे केजरीवाल?
कौन हैं देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री?
'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के मुताबिक, नवीन पटनायक की लोकप्रियता रेटिंग 52.7 फीसदी थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 51.3 प्रतिशत लोकप्रियता रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर रहे. नवीन पटनायक आमतौर पर लाइम लाइट से बचते नजर आते हैं.
इसे भी पढ़ें- Farmers protest Live: 21 मार्च को Delhi कूच करेंगे किसान, अगर केंद्र से नहीं बनी सहमति, 2 दिन करेंगे मंथन
तीसरे-चौथे नंबर पर कौन है?
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को 48.6 प्रतिशत रेटिंग मिली, जबकि चौथे स्थान पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल रहे, जिन्हें 42.6 प्रतिशत रेटिंग मिली. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने 41.4 प्रतिशत की लोकप्रियता रेटिंग हासिल की है. वह पांचवें स्थान पर रहे. (इनपुट: ANI)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
लोकप्रियता में दूसरे नंबर पर CM Yogi, पहले पर कौन है? पढ़ें ये सर्वे