डीएनए हिंदी: यूपी के बदायूं में एक पत्नी ही अपने पति की हत्या कर बैठी. हिंदू धर्म में पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए तमाम व्रत रहती हैं लेकिन ऐसा क्या हुआ कि एक पत्नी ही अपने पति की कातिल बन गई. यूपी में हुई इस हत्या ने लोगों का दिल दहला दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक अपनी बहू पर गंदी नजर रखता था. पत्नी को शक था कि वह अपनी बहू से अवैध संबंध बनाता था. यह बात पत्नी को नागवार गुजरी तो उसने अपने पति की हत्या के लिए हत्यारों को सुपारी दे दी.

महिला ने अपने पति की हत्या की पूरी प्लानिंग तैयार की. उसने कुछ कॉन्ट्रैक्ट किलर से संपर्क किया और पति को मौत के घाट उतरवा दिया. बिल्सी थाना इलाके में हुई इस हत्या पर लोग सन्न हैं. बदमाश कुल्हाड़ी लेकर आए थे और तेजेंद्र नाम के एक शख्स की हत्या करके भाग गए. हादसे के वक्त वह अपने घर के बाहर सो रहा था. उस शख्स का शरीर लहू-लुहान था. जैसे ही पुलिस को हत्या की सूचना मिली, पुलिस भी सन्न रह गई.

इसे भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने कहा, 'दामाद को घर जमाई बनने के लिए कहना है क्रूरता', खारिज कर दी याचिका

कैसे पुलिस को हुआ शक?
पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो लगा कि इस कहानी में कुछ झोल है. जांच अधिकारी को शक हुआ कि मृतक की पत्नी ने ही उसकी हत्या कराई है. जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कोर्ट में महिला को पेश किया था, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- नरेश टिकैत ने थप्पड़ कांड वाले बच्चों को मिलवाया गले, कही ये बात

इस वजह से करा दी हत्या
बदायूं पुलिस का कहना है कि पत्नी को शक था कि उसके पति के बहू के साथ अवैध संबंध हैं. इस बात पर महिला भड़क गई और अपने ही पति की हत्या कराने की साजिश रच डाली. पुलिस बहू से भी इस प्रकरण के संबंध में पड़ताल कर रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
UP Badaun Man Killed over Incest relation with Daughter in Law by Wife Police investigating Case Crime News
Short Title
बहू पर गंदी नजर रखता था ससुर, सास ने सुपारी देकर करा दिया मर्डर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर.
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Date updated
Date published
Home Title

बहू पर गंदी नजर रखता था ससुर, सास ने सुपारी देकर करा दिया मर्डर
 

Word Count
381