Delhi News: दिल्ली में बुधवार को दोपहर बाद एक शख्स ने संसद भवन और रेल भवन के सामने सड़क पर आत्मदाह करने की कोशिश की है. यह शख्स अपने हाथ में पेट्रोल से भरी केन लेकर संसद भवन के करीब रेल भवन के पार्क में पहुंचा और अपने ऊपर तेल छिड़ककर आग लगा ली. आग लगाने के बाद वह शख्स तेजी से संसद भवन की तरफ दौड़ने लगा. मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के दो जवानों ने उसे आत्मदाह करते हुए फौरन कपड़ा डालकर उसकी आग बुझा दी. हालांकि तब तक वह शख्स झुलस चुका था. उसे तत्काल राम मनोहर लोहिया अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल से पेट्रोल बरामद किया है. फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है. संसद भवन के करीब का मामला होने के कारण खुफिया एजेंसियां भी एक्टिव हो गई हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उस शख्स ने आत्मदाह करने की कोशिश क्यों की है? साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है कि आत्मदाह की कोशिश के जरिये उस शख्स ने संसद का विरोध जताया है या रेलवे के खिलाफ यह कदम उठाया है. इन सब एंगल से जांच की जा रही है. हालांकि पहली नजर में यह रेलवे से जुड़ा हुआ मामला ही लग रहा है.

बागपत का रहने वाला है शख्स
मीडिया रिपोर्ट्स में दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि आत्मदाह की कोशिश करने वाला शख्स उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का रहने वाला है. दिल्ली से सटे बागपत जिले के इस शख्स का नाम जितेंद्र बताया गया है और वह 28 साल का है. हालांकि उसके गांव का पता अभी नहीं लग सका है. पुलिस सूत्रों ने महज इतना बताया है कि बागपत जिले से ही जुड़ा हुआ कोई मामला है, जिसे लेकर जितेंद्र परेशान था और इसी परेशानी में उसने आत्मदाह जैसा कदम उठाया है.

पुलिस को मिला है दो पेज का एक नोट
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह भी बताया है कि जितेंद्र के पास दो पेज का एक नोट भी बरामद हुआ है. हालांकि यह सुसाइड नोट है या नहीं? नोट में क्या लिखा हुआ है? अभी इन सवालों का कोई जवाब सूत्रों ने नहीं दिया है. यह भी बताया गया है कि पुलिस को मौके से एक जली हुई नोटबुक भी मिली है. नोटबुक में लिखी बातों के बारे में भी अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
unknown Man tries to commit suicide infront of parliment buliding delhi police rescued investigation start read delhi news
Short Title
संसद भवन के बाहर तेल की केन लेकर आया, खुद पर उड़ेला और लगा ली आग, आत्मदाह से मचा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
संसद भवन के बाहर आत्मदाह की कोशिश करने वाले शख्स को कंबल ओढ़ाकर उसकी जान बचाई गई है.
Caption

संसद भवन के बाहर आत्मदाह की कोशिश करने वाले शख्स को कंबल ओढ़ाकर उसकी जान बचाई गई है.

Date updated
Date published
Home Title

संसद भवन के बाहर तेल की केन लेकर आया, खुद पर उड़ेला और लगा ली आग, आत्मदाह से मचा हड़कंप

Word Count
443
Author Type
Author