डीएनए हिंदी: UCC News- देश में एकसमान कानून को लेकर बहस बढ़ती ही जा रही है. समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लेकर विपक्ष में भी बिखराव दिख रहा है. कई दलों ने इस मुद्दे पर भाजपा नेतृत्व वाली NDA सरकार का समर्थन कर दिया है, जिसके मॉनसून सत्र में UCC बिल पेश करने की संभावना है. विपक्ष में बिखराव के बावजूद UCC का विरोध कर रही कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अपनी रणनीति तय करने के लिए आज हाई लेवल पार्टी मीटिंग बुलाई हुई है, लेकिन इससे पहले खुद उसके 'घर' में UCC का समर्थन सामने आ गया है. छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने का समर्थन कर दिया है. हालांकि हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य ने इस मुद्दे को उठाए जाने की टाइमिंग को लेकर भाजपा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

कांग्रेस ने अब तक घोषित नहीं की है अपनी नीति

दरअसल कांग्रेस ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर अब तक अपनी स्पष्ट नीति घोषित नहीं की है. अभी तक पार्टी के नेता ही इस मुद्दे पर अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैं. UCC का विरोध कर रही कांग्रेस इस मुद्दे पर भाजपा को कैसे रोकेगी? इसे लेकर पार्टी के अंदर अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है. इसी रणनीति को तय करने के लिए कांग्रेस ने शनिवार को पार्टी की हाईलेवल मीटिंग बुला रखी है.

विक्रमादित्य ने समर्थन करते हुए लिखा 'जय श्रीराम'

हिमाचल सरकार में लोक निर्माण व खेल मंत्री पद संभाल रहे विक्रमादित्य ने कांग्रेस की दिल्ली में होने वाली बैठक से पहले समान नागरिक संहिता का समर्थन किया है. उन्होंने फेसबुक पर इसे लेकर पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा, समान नागरिक संहिता के लिए हमारा पूरा समर्थन है. यह भारत की एकता-अखंडता के लिए जरूरी है. इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. हालांकि उन्होंने साथ ही लिखा, 9 साल से देश में NDA की पूर्ण बहुमत की सरकार है. इस कानून को लागू करने से कौन रोक रहा है? आज चुनावों से कुछ महीने पहले ही इसका प्रोपेगंडा क्यों हो रहा है? जय श्री राम.

क्यों अहम है विक्रमादित्य का यह रुख

दरअसल हिमाचल प्रदेश में भी पिछले दिनों मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बड़ी तेजी से माहौल बना है. पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ चली लहर का असर हिमाचल में भी दिख रहा है. खासतौर पर एक हत्या के बाद वहां भी मुस्लिम विरोध शुरू हो गया है. विक्रमादित्य प्रदेश सरकार में मंत्री हैं और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. इसके साथ ही उनकी मां प्रतिभा सिंह कांग्रेस की मौजूदा प्रदेश प्रमुख भी हैं. ऐसे में उनका पार्टी लाइन से इतर कोई भी बयान बेहद अहम है.

उद्धव ठाकरे और केजरीवाल भी कर चुके हैं UCC का समर्थन

विपक्षी दलों की बात की जाए तो भाजपा की UCC लागू करने की मुहिम को दो दल पहले ही समर्थन दे चुके हैं. शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि वे यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने के पक्ष में हैं. ऐसे में कांग्रेस के अंदर भी इसे लेकर समर्थन की आवाज उठना बेहद अहम है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Uniform Civil Code congress Strategy meeting himachal pradesh minister vikramaditya singh support ucc
Short Title
UCC पर विपक्ष में रार के बीच कांग्रेस आज बनाएगी रणनीति, बैठक से पहले पार्टी में
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Congress की हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने का समर्थन किया है.
Caption

Congress की हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने का समर्थन किया है.

Date updated
Date published
Home Title

UCC पर विपक्ष में रार के बीच कांग्रेस आज बनाएगी रणनीति, बैठक से पहले पार्टी में ही भाजपा की मुहिम को 'समर्थन'