डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) से पहले बीजेपी यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) का दावं चल सकती है. इसको लेकर आज राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ऐलान कर सकते हैं. सूत्रों को मुताबिक, सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लेकर एक कमेटी गठित कर सकती है. यह कमेटी समान नागरिक संहिता को लेकर विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन करेगी. इस कमेटी के अध्यक्षता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे.

हर्ष संघवी ने कहा कि गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. इसके लिए एक कमेटी बनाने पर विचार किया जा रहा है. इस मामले में आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो गुजरात यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा. इससे पहले उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था.

ये भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस फिर दुर्घटनाग्रस्त, गाय से टकराई, ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त

गुजरात में 2 नवंबर तक हो सकता है चुनावों का ऐलान
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव का जल्द ऐलान होने वाला है. सूत्रों के मुताबिक, 1 या 2 नंवर को चुनाव आयोग गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. तारीखों की घोषणा होते ही राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी. इससे पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड लाकर मोदी सरकार राज्य में नया दांव चलना चाहती है. इस बार मुकाबला अरविंद केजरीवाल की AAP और बीजेपी के बीच दिख रहा है. केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं और दिल्ली-पंजाब का मॉडल पेश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Karnataka में CMO ने पत्रकारों को दिवाली गिफ्ट में दिए लाखों रुपये? कांग्रेस ने पूछा- अब ईडी की जांच होगी या नहीं? 

क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड?
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) सभी धार्मिक समुदायों पर लागू होने के लिए ‘एक देश एक नियम’ का आह्वान करता है. सविंधान के आर्टिकल 44 के भाग 4 में ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ का स्पष्ट शब्दों में उल्लेख किया गया है. आर्टिकल 44 कहता है, ‘राज्य भारत के पूरे क्षेत्र में नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता को सुरक्षित करने का प्रयास करेगा.’ यह कोड विवाह, तलाक, रखरखाव, विरासत, गोद लेने और उत्तराधिकार जैसे क्षेत्रों को कवर करता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Uniform civil code can be implemented before Assembly elections in Gujarat preparing to form committee
Short Title
गुजरात में चुनाव से पहले लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड? कमेटी बनाने की तैयारी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गुजरात बीजेपी
Caption

गुजरात बीजेपी

Date updated
Date published
Home Title

गुजरात में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड? कमेटी बनाने की तैयारी