डीएनए हिंदी: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के मामले में यूपी पुलिस ने अब तक अतीक अहमद के दो करीबियों को एनकाउंटर किया है. वहीं अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने ये भविष्यवाणी की है कि यूपी पुलिस इस केस में अतीक अहमद के नाबालिग बेटे की भी हत्या कर सकती है. उन्होंने कहा है कि यूपी पुलिस सारे एनकाउंटर और कार्रवाई दबाव में कर रही है.
राम गोपाल यादव ने कहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के मामले में यूपी पुलिस को असली आरोपी नहीं मिल रहे हैं. इसका नतीजा यह है कि पुलिस पकड़ कर दबाव में किसी को भी मार दे रही है. उन्होंने कहा कि अतीक अहमद के दो लड़को को यूपी पुलिस स्कूल से पकड़ कर ले गई थी. उनमें से एक की हत्या कर दी जाएगी.
6 बच्चों के बाप को ट्रांसजेंडर से हुआ प्यार, पत्नी को तीन तलाक देकर रचा ली शादी
नेता नहीं अधिकारियों को होती है मुसीबत
रामगोपाल यादव ने यूपी पुलिस के एनकाउंटर करने के तरीके पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि संविधान जीने का मौलिक अधिकार देता है, और यूपी पुलिस यह अधिकार छीन रही है. पुलिस पकड़ने के बाद एनकाउंटर कर रही है जो कि दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है.
राम गोपाल यादव ने कहा है कि फर्जी एनकाउंटर के मामलों में नेता बच जाते हैं लेकिन बाद में दिक्कत सरकारी अधिकारियों को होती है. उनके खिलाफ हत्या के केस होते हैं और सजा भी सुनाई जाती है.
प्रेमिका ने दूसरे लड़के से की बात तो हैवान बन गया शख्स, जान से मारने के लिए कर डाली ये हरकत
यूपी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
बता दें कि अब तक यूपी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में कथित क्रेटा कार चलाने वाले और हत्याकांड में पहली गोली चलाने वाले दो आरोपियों का एनकाउंटर कर चुकी है. इसके अलावा यूपी प्रशासन ने इस केस से जुड़े कई संदिग्धों के घर पर बुलडोजर एक्शन भी लिया है. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी एनकाउंटर की कार्रवाई को गलत बताकर यूपी सरकार पर दबाव में गलत कार्रवाई करने का आरोप लगा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'अतीक अहमद के नाबालिग लड़के की होगी हत्या', राम गोपाल यादव ने क्यों की ये भविष्यवाणी?