डीएनए हिंदी: यूक्रेन की पहली उप विदेश मंत्री एमीन झापरोव 4 दिवसीय भारत दौरे पर हैं. इस दौरान सोमवार को उन्होंने विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा से मुलाकात की. एमीन के भारत आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया और उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत विश्वगुरु है और उसे इस लिहाज से रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन का ही साथ देना चाहिए.
यूक्रेनी उप विदेश मंत्री एमीन झापरोव ने कहा, “भारत की यात्रा करके खुशी हुई यह वह भूमि है जिसने कई ऋषियों, संतों और गुरुओं को जन्म दिया. आज, भारत विश्वगुरु, वैश्विक शिक्षक और मध्यस्थ बनना चाहता है. हमारे मामले में हमें अच्छे से मालूम है कि किस तरह से हम त्रासदी झेल रहे हैं. यूक्रेन का समर्थन करना ही सच्चे ‘विश्वगुरु’ के लिए सही विकल्प है.”
कनाडा में भारतीय मूल के शख्स ने की हमले की कोशिश, मस्जिद के अंदर तक घुसा दी कार
Happy to visit 🇮🇳-the land that gave birth to many sages,saints&gurus. Today, #India wants to be the Vishwaguru,the global teacher and arbiter. In our case, we’ve got a very clear picture:aggressor against innocent victim.Supporting🇺🇦 is the only right choice for true Vishwaguru.
— Emine Dzheppar (@EmineDzheppar) April 10, 2023
भारत को शामिल करना महत्वपूर्ण
संजय वर्मा से मुलाकात को लेकर झापरोवा ने ट्वीट कर लिखा, “नई दिल्ली में सचिव (पश्चिम), एमएफआ संजय वर्मा के साथ मीटिंग करके बहुत खुशी हुई. बैठक के दौरान रूस के साथ चल रहे युद्ध के खिलाफ यूक्रेन के प्रयासों को लेकर जानकारी दी गई. राष्ट्रपति जेलेंस्की के शांति सूत्र और यूक्रेन से अनाज पहल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया. भारत को बोर्ड पर रखना महत्वपूर्ण है.”
Pleased to have a meeting with Secretary (West) MFA @SanjayVermalFS 🇺🇦🇮🇳 in New Delhi. Updated on #Ukraine’s efforts to fight #russian unprovoked aggression. Invited 🇮🇳 to join President Zelenskyy's #PeaceFormula & #GrainFromUkraine initiative. Important to have #India on board. pic.twitter.com/v8ere2Mwex
— Emine Dzheppar (@EmineDzheppar) April 10, 2023
दिग्गजों से करेंगी मुलाकात
बता दें कि झापरोवा विदेश राज्य मंत्री और संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी से भी मिलेंगीं. इसके बाद उनकी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री से भी मुलाकात प्रस्तावित है. संजय वर्मा के साथ उनकी मुलाकात के दौरान, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और आपसी हित के अलावा यूक्रेन की ताजा स्थिति पर भी चर्चा की है.
अब खाने पर भी 'बैन' लगा रहा तालिबान, महिलाओं को इन रेस्तरां में जाने की नहीं होगी अनुमति
पीएम मोदी कई बार कर चुके हैं बात
गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में शुरू हुए रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से कई बार बात की है. पीएम मोदी दोनों को ही बातचीत से मुद्दे का हल करने का सुझाव देते रहे हैं.
अहम बात यह है कि रूस यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार किसी भी पूर्वी यूरोपीय देश के नेता या अधिकारी का यह पहला भारतीय दौरा है. इसलिए इस यात्रा के जरिए यूक्रेन को भारत से काफी उम्मीदें हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत विश्वगुरु है, यूक्रेन का समर्थन करना होगा Right Choice, पढ़ना चाहिए रूस से जारी युद्ध के बीच कीव का संदेश