डीएनए हिंदी: ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में बातचीत हुई. इस दौरान दोनों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच संबंध इस दौर की सबसे शानदार मित्रताओं में शुमार है. उन्होंने नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता के बाद कहा कि वार्ता अच्छी रही. इनसे हमारे संबंधों को मजबूती मिली है. बोरिस जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन भारत पर केंद्रित मुक्त सामान्य निर्यात लाइसेंस बनाने पर काम कर रहा है, जिससे रक्षा खरीद में कम समय लगेगा. उन्होंने कहा कि आज हम एक नई, विस्तारित रक्षा और सुरक्षा साझेदारी पर सहमत हुए हैं.

क्यों खास है ब्रिटिश प्रधानमंत्री Boris Johnson का भारत दौरा?

मुक्त बाजार पर बोरिस जॉनसन का जोर

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, 'हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त, खुला और नियम-आधारित रखने में दोनों देशों का साझा हित है. दोनों देश वायु, अंतरिक्ष और समुद्री खतरों से निपटने के लिए सहमत हुए हैं. हम स्थायी, घरेलू ऊर्जा के लिए कदम उठाएंगे. इस यात्रा ने दोनों देशों के संबंधों को गहरा किया है.'

बोरिस जॉनसन ने कहा, 'ब्रिटेन नौकरशाही को कम करने और रक्षा खरीद के लिए डिलीवरी के समय को कम करने के लिए एक भारत विशिष्ट खुला सामान्य निर्यात लाइसेंस बना रहा है.'

भारत आने पर सबसे पहले गुजरात क्यों जा रहे हैं ब्रिटिश पीएम Boris Johnson? यह है बड़ी वजह

यूक्रेन पर क्या हुई बातचीत?

बोरिस जॉनसन के साथ हुई बातचीत में यूक्रेन का भी मुद्दा उठा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमने यूक्रेन में तुरंत युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए डायलॉग और डिप्लोमेसी पर बल दिया. हमने सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान का महत्त्व भी दोहराया.'

बोरिस जॉनसन का स्वागत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत में स्वागत करता हूं. आजादी का अमृत महोत्सव' के दौरान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा ऐतिहासिक है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पिछले साल हमने दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की भी स्थापना की. हमने रोडमैप 2030 को भी लॉन्च किया था. FTA के विषय में दोनों देशों की टीम काम कर रही है और बातचीत में प्रगति हो रही है. हमने इस साल के अंत तक FTA के समापन का निर्णय लिया है.'

PM Modi आज रचने वाले हैं एक और इतिहास, ऐसा करने वाले होंगे देश के पहले प्रधानमंत्री

आज हमने अपनी जलवायु और उर्जा पार्टनरशिप को और अधिक गहन करने का निर्णय लिया. हम यूनाइटेड किंगडम को भारत के राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं.'

भविष्य के लिए निर्धारित किए गए हैं लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ वार्ता के बाद कहा कि हमने रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन में हुई प्रगति की समीक्षा की और भविष्य के लिए कुछ लक्ष्य भी निर्धारित किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ वार्ता के बाद कहा कि हमने सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान के महत्व को दोहराया है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
UK PM Boris Johnson meets PM Narendra Modi India Britain partnership key pointers
Short Title
PM Modi और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच मुलाकात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो क्रेडिट-PIB)
Caption

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो क्रेडिट-PIB)

Date updated
Date published
Home Title

PM Modi और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच मुलाकात, कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर