डीएनए हिंदी: Jammu And Kashmir News- जम्मू्-कश्मीर में बैसाखी के त्योहार की खुशियां शुक्रवार को उस समय मातम में बदल गईं, जब उधमपुर जिले में बेनी संगम मंदिर पर चल रहे मेले में लोहे का पुल अचानक भीड़ के बोझ से ढह गया. पुल टूटने के कारण 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. जिला प्रशासन ने पुलिस की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. घायलों को पुल के नीचे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. अब तक 20 से ज्यादा घायल रेस्क्यू हो चुके हैं. 6 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग बचाव के लिए चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं.
#WATCH | J&K: A footbridge collapsed during the Baisakhi celebration at Beni Sangam in Bain village in Udhampur's Chenani Block
— ANI (@ANI) April 14, 2023
Six people were injured during the incident. A rescue operation is underway. Police and other teams have reached the site: Dr Vinod, SSP Udhampur… pic.twitter.com/2jGn1QxLpX
बैन गांव में चल रहा था बैसाखी मेला
उधमपुर जिले की चेनानी तहसील के बैन गांव में बेनी संगम मंदिर है. यहां हर साल बैसाखी पर बड़ा मेला लगता है. शुक्रवार को भी बैसाखी का मेला चल रहा था, जिसमें भारी भीड़ पहुंची हुई थी. संगम पर नदी को पार करने के लिए लोहे को एक पुराना पुल बना हुआ था. भीड़ के बोझ के कारण दोपहर में अचानक यह पुल टूट गया. पुल टूटने से बहुत सारे लोग नदी में जा गिरे और दर्जन भर से ज्यादा लोग पुल के लोहे के नीचे फंस गए. डिविजनल कमिश्नल (जम्मू) रमेश कुमार ने पुल टूटने का कारण ओवरलोडिंग बताया है.
6 लोगों की हालत गंभीर, जिला मुख्यालय भेजा गया
उधमपुर जिले के एसएसपी डॉ. विनोद के मुताबिक, तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. शुरुआत में 6 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली थी. हालांकि चेनानी नगर पालिका के अध्यक्ष माणिक गुप्ता के मुताबिक, हादसे में 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें 20 से 25 को गंभीर चोट आई है. कुछ लोगों की हालत ज्यादा गंभीर है. इनमें से 6 लोगों को उधमपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
दुर्घटना में 80-85 लोगों को चोटें आई हैं। 20-25 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 6-7 लोगों को हमने जिला अस्पताल रेफर किया है: चेनानी नगर पालिका के अध्यक्ष माणिक गुप्ता, उधमपुर, जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/XLs0rGNtzB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जम्मू-कश्मीर में अचानक मातम में बदली बैसाखी की खुशियां, मेले में पुल टूटने से 80 घायल