उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट बैठक बुलाई. कैबिनेट की बैठक में समान नागरिक संहिता के मसौदे पर मुहर लग गई है. समान नागरिक संहिता के मसौदे पर विधानसभा में चर्चा होगी. यह विधानसभा सत्र 5 से 8 फरवरी तक चलने वाला है. इस सत्र में सदन के पटल पर यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट रखा जाएगा.
जल्द ही उत्तराखंड में लागू हो सकता है UCC
विधानसभा सत्र 5 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में मुख्यमंत्री 6 फरवरी को समान नागरिकता कानून को सदन के पटल पर रहने वाले हैं. उसे सदन में पास कराकर जल्द ही प्रदेश में लागू करने वाले हैं. इसके बाद उत्तराखंड यूसीसी को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा.
इसे भी पढ़ें- असली मंडप में नकली शादियां, खुद को वरमाला पहनाने लगीं दुल्हनें, यूपी में सामने आया नया फ्रॉड
मुस्लिम सेवा संगठन ने जताया ऐतराज
समान नागरिक संहिता का मुस्लिम सेवा संगठन ने विरोध भी जताया है. राज्य में इस मुद्दे को लेकर हंगामा भड़कने के आसार हैं. यही वजह है कि विधानसभा सत्र से पहले प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें- बहुमत की ओट में चुनावी तानाशाही में बदल रहा देश, शशि थरूर ने क्यों कहा?
कब विधानसभा सत्र में पेश होगा मसौदा?
पुष्कर सिंह धामी सरकार 6 फरवरी को विधानसभा के पटल पर यूसीसी के ड्राफ्ट को रखने वाली है. राज्य में इस दिन कोई हंगामा न भड़के, असामाजिक तत्व किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें, इसलिए प्रशासन तैयार है. राज्य में किसी तरह की कोई उत्पात या अप्रिय स्थिति या घटना न हो, इससे बचने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UCC की ओर उत्तराखंड, धामी कैबिनेट ने दी ड्राफ्ट को मंजूरी