Karnataka Drugs Racket: दिल्ली में पिछले दिनों पकड़े गए ड्रग्स रैकेट के तार पूरे देश में फैले हुए हैं. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब दिल्ली में रहने वाली दो विदेशी महिलाओं को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 37 किलोग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया. इस ड्रग्स की भारतीय मार्कट में करीब 75 करोड़ रुपये कीमत है. इसे कर्नाटक में आज तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी माना जा रहा है. दोनों महिलाएं नाइजीरियाई मूल की हैं और दिल्ली से पूरे देश में MDMA ड्रग्स की सप्लाई के धंधे में शामिल हैं. जांच एजेंसियां दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद इस नेटवर्क के बारे में बहुत सारी जानकारी मिलने की संभावना है. माना जा रहा है कि जल्द ही दिल्ली-मुंबई में भी इस रैकेट के ठिकानों पर छापेमारी शुरू हो सकती है.
क्या बरामद हुआ है दोनों महिलाओं से
कर्नाटक पुलिस ने रविवार को बताया कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंची दोनों महिलाओं की पहचान बाम्बा फांटा (31 वर्ष) और एबीगेल एडोनिस (30 वर्ष) के तौर पर हुई है. दोनों दिल्ली से बेंगलुरु पहुंची फ्लाइट से उतरी थीं. मेंगलुरु पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने मीडिया से कहा,'एयरपोर्ट पर जब उनके ट्रॉली बैग्स की तलाशी ली गई तो उसमें करीब 37 किलोग्राम MDMA ड्रग्स की गोलियां मिलीं, जिनकी कीमत 75 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके अलावा महिलाओं के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, पासपोर्ट और 18,000 रुपये की नकदी बरामद हुई है.'
पूरे देश में सप्लाई कर रहीं ड्रग्स, ऐसे हुआ जांच एजेंसियों को शक
कमिश्नर अग्रवाल के मुताबिक,'दोनों महिलाएं दिल्ली में रहकर पूरे देश में MDMA की सप्लाई कर रही थीं. वे हवाई जहाज से सफर करती थीं और ड्रग्स डिलीवर कर देती थीं. दोनों के मेन कस्टमर बेंगलुरु और मुंबई में थे. अब तक वे पिछले एक साल में दिल्ली से 37 बार मुंबई और 22 बार बेंगलुरु गई थीं. इन दोनों शहरों में उनके 12 महीने में 59 बार आने-जाने के कारण ही खुफिया एजेंसियों को शक हुआ, जिसके बाद जांच में उनके ड्रग्स डिलीवरी के धंधे की पोल खुल गई और उन्हे दबोचने के लिए जाल बिछा दिया गया.'
एडोनिस साल 2016 से रह रही दिल्ली में
कमिश्नर ने बताया कि दोनों नाइजीरियाई महिलाओं ने बिजनेस वीजा लेकर भारत में एंट्री की थी और इसके बाद यहीं रह रही हैं. एडोनिसल साल 2016 में भारत आ गई थी, जबकि फांटा साल 2020 में यहां आई थी. दोनों पिछले 1-2 साल से ड्रग्स कार्टेल से जुड़ी हुई हैं और उसके लिए लगातार कोरियर का काम कर रही हैं.
छह महीने से जाल बिछा रही थी मेंगलुरु पुलिस
कमिश्नर अग्रवाल ने बताया कि इस मामले की जांच छह महीने पहले शुरू हुई थी. मंगलुरु में छह महीने पहले पुलिस ने हैदर अली नाम के एक व्यक्ति को 15 ग्राम MDMA के साथ गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद पुलिस को एक नाइजीरियाई नागरिक पीटर का पता चला था, जिसे बेंगलुरु में 6 किलोग्राम MDMA के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से पुलिस इन दोनों नाइजीरियाई महिलाओं के लिए जाल बिछा रही थी.
दिल्ली में पिछले साल पकड़ी गई थी करीब 7,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स
दिल्ली में पिछले साल कई अलग-अलग ऑपरेशन्स में जांच एजेंसियों ने करीब 7,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की थी. एक छापे में करीब 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स मिली थी, जबकि दो छापों में 2,000 करोड़ रुपये और 900 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई थी. इसके अलावा भी छिटपुट ड्रग्स लगातार बरामद हो रही है. इस ड्रग्स की जांच में सामने आया था कि दिल्ली के ड्रग कार्टेल के तार दुबई से जुड़े हुए हैं और यहां से पूरे देश में ड्रग्स सप्लाई हो रही है. अब बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हुई इस गिरफ्तारी से यह बात पूरी तरह पुष्ट भी हो गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Delhi Drugs Cartel से जुड़ीं दो नाइजीरियाई महिलाएं बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार की गई हैं.
Delhi से 59 बार Bengaluru-Mumbai गईं दो नाइजीरियाई महिलाएं, राज जानकर उड़े सबके होश