Agniveer Died in Blast: महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. नासिक के देवलाली स्थित भारतीय सेना के आर्टिलरी स्कूल में तोप का गोला फटने से दो अग्निवीर जवान शहीद हो गए हैं. यह हादसा उस समय हुआ, जब अग्निवीर जवानों की फायरिंग एक्सरसाइज चल रही थी. इसी दौरान तोप में गोला लोड करते समय अचानक उसमें विस्फोट हो गया. इस धमाके की चपेट में आकर दो अग्निवीर शहीद हो गए हैं. दोनों अग्निवीर हैदराबाद आर्टिलरी सेंटर से आर्टिलरी ट्रेनिंग के लिए नासिक भेजे गए थे. ANI के मुताबिक, भारतीय सेना के अधिकारियों ने इस हादसे की पुष्टि की है. दोनों अग्निवीर की पहचान सिपाही गोहिल विश्वराजसिंह (20) और गनर सैकात (21) के तौर पर हुई है. अधिकारियों ने कहा है कि तोप के गोले में किस कारण विस्फोट हुआ है, इसका सही कारण जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी के आदेश दिए गए हैं.
ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
नासिक के आर्टिलरी स्कूल में भारतीय सेना के अग्निवीरों के हैदराबाद से आए ग्रुप की ट्रेनिंग चल रही है. इन अग्निवीरों को भारतीय सेना की तोपखाना विंग में रखा गया है. इन अग्निवीर जवानों की ट्रेनिंग के दौरान हादसा उस समय हुआ, जब दो अग्निवीर तोप के अंदर गोला डालने की कोशिश कर रहे थे. तोप में गोला लोड करते समय अचानक उसमें विस्फोट हो गया, जिससे दोनों अग्निवीर उससे निकले विस्फोटक की चपेट में आ गए. हालांकि ट्रेनिंग का गोला होने के कारण उसमें विस्फोटक ज्यादा नहीं था, लेकिन करीब होने के कारण दोनों को गंभीर चोट आई. दोनों को तत्काल मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस मामले में देवलाली कैंप पुलिस के पास दोनों जवानों की एक्सीडेंटल डेथ की शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत हवलदार अजीत कुमार ने दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है.
Indian Army chief General Upendra Dwivedi and all ranks of Indian Army salute the supreme sacrifice of Bravehearts Agniveer (Gunner) Gohil Vishvarajsinh & Agniveer (Gunner) Saikat, who laid down their lives in the line of duty while undergoing training at Devlali Field Firing… https://t.co/2tkXfDDLEu pic.twitter.com/hRPjivyTPs
— ANI (@ANI) October 11, 2024
कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी में होगी इस बात की जांच
सेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि हादसा गुरुवार को हुआ है. दोनों अग्निवीरों के परिवार को इसकी जानकारी दे दी गई है. दोनों के पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ हैदराबाद भेजने की तैयारी की जा रही है, जहां से उन्हें उनके परिवारों को सौंपा जाएगा. गोले में अचानक विस्फोट क्यों हुआ है? इस बात की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी के जरिये की जाएगी.
सुप्रिया सुले ने कहा- शहीद का दर्जा दे रक्षा मंत्रालय
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने इस हादसे पर बेहद दुख जताया है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा,'नासिक के आर्टिलरी स्कूल में ट्रेनिंग के दौरान हुए विस्फोट में दो अग्निवीरों की मौत हो गई है. दोनों जवानों को हारी भावपूर्ण श्रद्धांजलि. हम उनके परिवारों के दुख में शामिल हैं. इन दोनों जवानों को शहीद का दर्जा देकर रक्षा मंत्रालय को उनके परिवारों को लाभ देना चाहिए.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नासिक आर्मी आर्टिलरी सेंटर में ब्लास्ट, दो Agniveer शहीद, जानिए क्या है पूरा मामला