Shocking News: हरियाणा के भिवानी जिले के राजस्थाना सीमा से सटे लोहारू में अवैध कब्जा हटाने के दौरान एक दर्दनाक घटना हो गई है. पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर एक जमीन से कब्जा हटाने पहुंची हरियाणा पुलिस व प्रशासन की टीम की कार्रवाई का 2 सगे भाइयों ने विरोध किया. दोनों भाइयों ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह की धमकी दी. विरोध के बावजूद कार्रवाई नहीं रोकने से नाराज होकर दोनों ने आग लगाकर आत्मदाह कर लिया है. दोनों भाइयों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ तनाव का माहौल बना हुई है. दोनों भाइयों के आग लगाने का वीडियो भी सामने आया है, जो बेहद वायरल हो रहा है.

जान लीजिए क्या था पूरा मामला
राजस्थान की सीमा से सटे लोहारू कस्बे में एक जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है. यह 7 एकड़ जमीन स्टेडियम से सटी होने के कारण बेहद कीमती है. इसे लेकर 16 साल पहले धर्मबीर, अशोक व सतबीर का विवाद इंद्रावती के साथ शुरू हुआ था. इस जमीन पर धर्मबीर के परिवार का कब्जा है और वे यहीं रह रहे हैं. पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में इस विवाद में 27 जुलाई, 2009 को मुकदमा दाखिल हुआ था. करीब 16 साल सुनवाई के बाद अब हाई कोर्ट ने इंद्रावती के पक्ष में फैसला सुनाते हुए जिला प्रशासन को उन्हें कब्जा दिलाने का आदेश दिया था.

कब्जा दिलाने के लिए पहुंचा था पुलिस प्रशासन
सोमवार को भिवानी पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी इंद्रावती पक्ष को जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंचे थे. दूसरे पक्ष की तरफ से सतबीर, अशोक और कई महिलाएं मौके पर प्रशासनिक टीम का विरोध करने लगे. टीम का नेतृत्व कर रहे ड्यूटी मजिस्ट्रेट शेखर नरवाल और नायब तहसीलदार ने उन्हें हटने के लिए कहा. इसके बावजूद दूसरा पक्ष विरोध करता रहा. उन्होंने प्रशासन पर बिना नोटिस दिए कार्रवाई करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि कब्जा हटाने के लिए 8 अप्रैल तक का समय मिला हुआ है. इसके बावजूद जबरन कब्जा लिए जाने पर उन्होंने आत्मदाह की धमकी दी.

सतबीर-अशोक ने लगा ली आग
पुलिस-प्रशासन के कार्रवाई नहीं रोकने पर दोनों भाइयों सतबीर और अशोक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और माचिस की तीली जलाकर आग लगाने की धमकी देने लगे. इसी दौरान उनके कपड़ों ने आग पकड़ ली. एक भाई वहां भरे पानी के हौद में कूदकर आग बुझाई, जबकि दूसरे भाई के ऊपर महिलाओं ने मिट्टी आदि डालकर आग बुझाने की कोशिश की. पुलिस ने तत्काल दोनों भाइयों को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद भिवानी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. 42 वर्षीय सतबीर का एक बेटा और 5 बेटियां हैं. इनमें से 3 बेटियों की शादी 7 अप्रैल को एकसाथ होने वाली है. 30 वर्षीय अशोक भी शादीशुदा है. दोनों की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
two brothers self immolation in front of haryana police after encroachment demolition drive started in loharu bhiwani news haryana news read shocking News
Short Title
हरियाणा में दो भाइयों ने पुलिस के सामने किया आत्मदाह, जमीन पर कब्जा हटाने से थे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Haryana के लोहारू में कब्जा हटाने का विरोध करते समय दो भाइयों ने खुद को आग लगा ली (बाएं). पुलिस घायलों को उठाकर अस्पताल ले गई. (दाएं)
Caption

Haryana के लोहारू में कब्जा हटाने का विरोध करते समय दो भाइयों ने खुद को आग लगा ली (बाएं). पुलिस घायलों को उठाकर अस्पताल ले गई. (दाएं)

Date updated
Date published
Home Title

हरियाणा में दो भाइयों ने पुलिस के सामने किया आत्मदाह, जमीन पर कब्जा हटाने से थे नाराज

Word Count
498
Author Type
Author