डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र के पुणे में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. निर्माणाधीन इमारत की स्लैब मजदूरों पर गिर गई. कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए. हादसे में अब तक सात मजदूरों को मौत हो चुकी है जबकि कई घायल हैं. यह घटना यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर में गुरुवार देर रात की है. दरअसल इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत का काम चल रहा था. तभी उसका एक स्लैब (हिस्सा) गिर गया. मौके पर रेस्क्यू टीम बचाव कार्य कर रही है.
ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर राहुल श्रीरामे के मुताबिक हादसा यरवडा के शास्त्री वाडिया बंगले के पास हुआ. यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में देर रात काम चल रहा था. इस दौरान पार्किंग में अचानक लोहे का भारी भरकर स्लैब गिर गया. यह हादसा लोहे के स्लैब को डालने के दौरान हुआ. इसे डालने के लिए लोहे के सरिए से जाली बनाई गई थी. जाली के सहारे ही खड़े होकर मजदूर काम कर रहे थे. तभी यह जाली 10 मजदूरों पर जा गिरी और मजदूरों के शरीर में लोहे का सरिया घुस गया.
यह भी पढ़ेंः Asaduddin Owaisi: सामने आया ओवैसी पर हमले का वीडियो, देखिए CCTV Footage
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जाली के नीचे दबे मजदूरों को कटर की सहायता से बाहर निकाला. जोन-5 के पुलिस उपायुक्त रोहीदास पवार ने बताया कि इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये. उन्होंने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब मजदूर वहां काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इन मजदूरों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है कि मजदूर कहां से आए थे. वहीं इनके घरवालों को भी घटना की जानकारी दी जा रही है.
- Log in to post comments

traumatic accident in pune construction building iron slab fell on workers many killed
Pune में देर रात बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत की स्लैब गिरने से 7 मजदूरों की मौत, कई घायल