डीएनए हिंदी: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. ट्रेड शो देखने हजारों लोग उमड़ने वाले हैं, जिसकी वजह से बंपर जाम लगने की आशंका है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने दो अहम कार्यक्रमों को लेकर एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

इंडिया एक्सपो सेंटर में गुरुवार से शुरू होने वाला पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, और  MotoGP  कार्यक्रम को लेकर पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है. ये कार्यक्रम 22 से 24 सितंबर के बीच बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) में आयोजित किया जाएगा. 

ये कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा में होने वाले हैं. कार्यक्रम की वजह से नोएडा में 35 किलोमीटर लंबे मार्ग पर ट्रैफिक बाधित हो सकता है. यह रूट नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के शुरुआती 25 किमी और यमुना एक्सप्रेसवे के 10 किमी आगे, जीरो पॉइंट से बीआईसी तक फैला हुआ है.

इसे भी पढ़ें- 'विधवा-आदिवासी होने की वजह से राष्ट्रपति को नहीं मिला न्योता,' उदयनिधि स्टलिन के बयान पर बवाल

अब इस रूट से गुजरने वाली बसों, ऑटो, ई-रिक्शा और भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है. ट्रैफिक पुलिस भीड़ और वीआईपी मूवमेंट के आधार पर नॉन कॉमर्शियल गाड़ियों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा सकती है.

जल्दी है तो अपनाएं ये रूट्स
-
आगरा की ओर जाने वाले सभी बसें यमुना एक्सप्रेसवे से जेवर कस्बा के तरफ उतरकर सबोता अंडरपास से खुर्जा बायपास से जहांगीरपुर खुर्जा होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगी.
- दिल्ली आश्रम की ओर से चिल्ला होकर सेक्टर 16, 37 जाने वाले सभी डीटीसी बसे मयूर विहार से कोंडली झुंडपुरा होकर स्टेडियम चौक से रजनीगंधा होकर डिपो सेक्टर 16 तक जाएंगी. 
- सिटी सेंटर, सेक्टर 37, बोटैनिकल गार्डन से परी चौक जाने वाले सभी यात्री बसें सेक्टर 44 गोल चक्कर से एल्डिको चौक सेक्टर 93 NSEZ, सूरजपुर अल्फा कमर्शियल गोल चक्कर से डिपो चक्कर के पास रामलीला पार्क तक जाएंगी. 

एडवाइजरी के मुताबिक, गुरुवार सुबह 6 बजे से दिल्ली से गौतम बुद्ध नगर तक भारी, मध्यम और हल्के माल वाहनों की एंट्री और आवाजाही पर रोक लगेगी. भारी वाहनों को डीएनडी फ्लाईवे, चिल्ला रोड, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर और झुंडपुरा की ओर जाने से रोका जाएगा. एडवाइजरी में परी चौक के पास बैरिकेडिंग की भी चेतावनी दी गई है. शहर भर में गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित होने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें- रेलवे ने हादसों पर बढ़ाया 10 गुना मुआवजा, जानिए अब कितनी मिलेगी आर्थिक मदद

पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) अनिल कुमार यादव ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार दोपहर व्यापार मेले के उद्घाटन समारोह के लिए सड़क मार्ग से इंडिया एक्सपो मार्ट जाएंगी. उन्होंने कहा कि हम गुरुवार दोपहर दो बजे से यातायात प्रतिबंध लागू करेंगे. पुलिस ने यात्रियों को दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और लखनऊ की यात्रा के लिए नोएडा की राह अपनाने की सलाह दी है. 

'अंटेशन प्लीज!' इन रास्तों पर नहीं मिलेगी भीड़- 

मोटोजीपी रेस तक कैसे पहुंचे?
नोएडा और दिल्ली से BIC की यात्रा करने वालों के लिए यात्री नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल कर सकते हैं. लूप 2ए और 2सी पर जाने के लिए उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम में स्थित इवेंट जोन तक पहुंच सकते हैं. आयोजकों ने इनमें से हर इलाके में पार्किंग सुविधाओं की व्यवस्था की है. यहां करीब 22,000 गाड़ियां पार्क हो सकती हैं.

आगरा और मथुरा से आने वाले यात्री चपरगढ़ लूप से बाहर निकल सकते हैं. अपने वाहनों को पार्क करने के लिए रेस ट्रैक पॉइंट पर जा सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों के फ्लो पर नजर रखेगी. शाम के वक्त जब लोग कार्यक्रम से बाहर निकलेंगे, अधिकारी उस रूट पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बैरिकेडिंग कर सकते हैं.

मेट्रो रेल कनेक्टिविटी
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ट्रेड शो पर गेस्ट के लिए सीधी कनेक्टिविटी दे रही है. NMRC के प्रवक्ता निश वाधवान ने कहा, 'गेस्ट अब प्रदर्शनी स्थल तक पहुंचने के लिए सीधे एनएमआरसी की एक्वा लाइन पर यात्रा कर सकते हैं. एक्वा लाइन का नॉलेज पार्क-2 मेट्रो स्टेशन आयोजन स्थल का निकटतम स्टेशन है.'
 
एक्वा लाइन दर्शकों को सीधे BIC स्थित ट्रेड शो में पहुंचाएगी. एक्वा लाइन के यात्री नॉलेज पार्क-2 स्टेशन की यात्रा कर सकते हैं. आयोजन स्थल यह मेट्रो स्टेशन महज 500 मीटर दूर है.

सेक्टर 51, सेक्टर 76, एनएसईजेड, सेक्टर 142, सेक्टर-137, परी चौक, अल्फा 1 और डेल्टा 1 के आठ एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशनों पर आम जनता के लिए पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Trade show in Noida Traffic restrictions Yamuna and Noida Expressways for 5 days Check routes
Short Title
ट्रेड शो में जाना है पर ट्रैफिक से हैं परेशान, अपनाएं ये रास्ते, पढ़ें एडवाइजरी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Trade show in Noida
Caption

Trade show in Noida.

Date updated
Date published
Home Title

ट्रेड शो में जाना है पर ट्रैफिक से हैं परेशान, अपनाएं ये रास्ते, पढ़ें एडवाइजरी
 

Word Count
743