DNA Top News: देश में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) की गहमागहमी चल रही है. सभी दलों के नेता एक-दूसरे पर तीखा निशाना साध रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होने से बच गईं. बाद में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर झूठा होने का आरोप लगाया है. पीएम मोदी ने द्रमुक पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया है. इन चर्चाओं के बीच जम्मू-कश्मीर में पहाड़ धंसने और उत्तराखंड के जंगलों में भयानक आग लगने की खबरें आई हैं. पढ़ें दिनभर की टॉप 5 हेडलाइंस-

जम्मू-कश्मीर में धंस गया 1 किमी दायरे में पहाड़

जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके में अचानक करीब 1 किलोमीटर के दायरे में पहाड़ धंस गया है. इससे उस इलाके में 50 से ज्यादा घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं, जबकि 100 के करीब में दरार आ गई है. ऐसा ही मामला पिछले साल उत्तराखंड के जोशीमठ में भी हुआ था. रामबन प्रशासन ने 300 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू करके दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है. पहाड़ के अचानक धंसने की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

उत्तराखंड के जंगलों की आग नैनीताल तक पहुंची

उत्तराखंड के जंगलों में गर्मी की शुरुआत होते ही हर साल आग लगने की घटनाएं होती हैं, लेकिन इस बार गर्मी के पूरी तरह जोर पकड़ने से पहले ही जंगलों ने आग पकड़ ली है. पूरे राज्य में जगह-जगह जंगल भयानक आग में झुलस रहे हैं. पूरी दुनिया में मशहूर टूरिस्ट स्पॉट नैनीताल के भी इस आग की चपेट में आने का खतरा पैदा हो गया है. आग नैनीताल के बेहद करीब पहुंच गई है. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा ने आतंकी कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील पर खेला दांव

भाजपा ने शनिवार को चर्चित वकील उज्जवल निकम को मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर टिकट दिया है. 1993 मुंबई बम ब्लास्ट, गुलशन कुमार मर्डर से लेकर 26/11 मुंबई अटैक तक तमाम चर्चित मामलों में निकम सरकारी वकील रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब समेत 37 अपराधियों को फांसी दिलाई है. निकम को दो बार की सांसद पूनम महाजन की जगह टिकट दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

दिल्ली ने बनाया अपने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना आज तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम ने 4 विकेट खोकर 257 रन ठोक दिए. जेक फ्रेजर-मक्गर्क ने 27 गेंद में 84 रन बनाए. जवाब में रोहित शर्मा-हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस ने 140 रन पर 5 विकेट खोने के बावजूद जोर दिखाया, लेकिन 247 रन ही बना सकी और हार गई. पढ़ें पूरी खबर...

कल्कि 2898 AD अब जून में नहीं होगी रिलीज

कल्कि 2898 AD की रिलीज डेट को मेकर्स ने पोस्टपोन कर दिया था. यह फिल्म अब जून में रिलीज होने वाली है. मेकर्स ने फिल्म के नए पोस्टर को जारी कर रिलीज डेट की घोषणा की है. ये साइंस-फिक्शन फिल्म अब 27 जून 2024 को दुनियाभर में रिलीज होगी. माना जा रहा है कि देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के कारण इसकी रिलीज डेट को टाला गया है. पढ़ें पूरी खबर...

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
top 5 news bulletin headlines of 27 april 2024 Jammu kashmir landslide uttarakhand fire ujjwal nikam
Short Title
DNA Top News: जम्मू-कश्मीर में जोशीमठ जैसा संकट, उत्तराखंड के जंगलों में विकराल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DNA Top News
Caption

DNA Top News

Date updated
Date published
Home Title

DNA Top News: जम्मू-कश्मीर में जोशीमठ जैसा संकट, उत्तराखंड में विकराल आग, पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें

Word Count
568
Author Type
Author