पश्चिम बंगाल में आचार संहिता के चलते कड़ी सुरक्षा के बावजूद रामनवमी के मौके पर कई जगह सांप्रदायिक हिंसा होने से कलकत्ता हाई कोर्ट भड़क गया है. हाई कोर्ट ने ऐसे इलाकों में संसदीय चुनाव कराए जाने पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही कहा है कि इन जगहों पर चुनाव नहीं कराने चाहिए. उधर, दुनिया भर में भारतीय खाने को मशहूर बनाने वाले मसालों पर संकट है. कई चर्चित मसाला ब्रांड की क्वालिटी पर विदेशों में सवाल उठाए गए हैं. चुनावी हलचल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को राम विरोधी बताया है. उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि वह खुद को भगवान राम से बड़ा मानती है.
आइए आज की 5 बड़ी खबरों पर डालते हैं एक नजर-
'जहां सांप्रदायिक हिंसा होती है, वहां चुनाव कराने का क्या लाभ? नाराज हुआ कलकत्ता हाई कोर्ट
Calcutta High Court ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर नाराजगी जताई है. हाई कोर्ट ने मुर्शिदाबाद में 17 अप्रैल को हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर सवाल पूछा कि आचार संहिता में बंगाल पुलिस क्या करती है, जो हिंसा नहीं रोक सकी? चीफ जस्टिस टीएस शिवगणम की बेंच ने कहा है कि इन इलाकों में चुनाव कराने का कोई फायदा नहीं है. हम चुनाव आयोग को प्रस्ताव देंगे कि यहां चुनाव ना कराया जाए. हम इसकी इजाजत नहीं देंगे. पढ़ें पूरी खबर...
'कांग्रेस खुद को भगवान राम से बड़ा मानती है' पीएम मोदी ने कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहले राजस्थान और फिर छत्तीसगढ़ में रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पर सवाल उठाते हुए उसे भगवान राम का विरोधी बताया. उन्होंने कहा, कांग्रेस खुद को भगवान राम से भी बड़ा मानती है. बार-बार मंदिर कब बनाओगे का सवाल पूछने वालों को हमने तारीख, समय बताया और निमंत्रण भी दिया, लेकिन उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया. पढ़ें दिनभर की सारी चुनावी हलचल...
सिंगापुर-हॉन्ग कॉन्ग को भारतीय मसाले लगे हानिकारक
पूरी दुनिया में भारतीय खाने की तारीफ उसके मसालों के कारण होती है. इन मसालों से ही खाने में जबरदस्त जायका आता है, लेकिन सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग को भारतीय मसाले हानिकारक लगने लगे हैं. सिंगापुर ने भारतीय मसाला ब्रांड एवरेस्ट और एमडीच पर बैन लगा दिया है. सिंगापुर की खाद्य सुरक्षा एजेंसी ने ये मसाले वापस भारत भेजने का निर्देश दिया है. उधर, हॉन्ग कॉन्ग के खाद्य सुरक्षा केंद्र ने भी अपने कस्टमर्स को ये मसाले नहीं खरीदने के लिए कहा है. पढ़ें पूरी खबर...
14 दिन और जेल में ही बंद रहेंगे अरविंद केजरीवाल और के. कविता
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत नहीं मिली है. मंगलवार को ही केजरीवाल की शुगर 320 के पार पहुंचने पर उन्हें इंसुलिन देना पड़ा था. इसके बावजूद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 7 मई तक ज्युडिशियल कस्टडी में रखने का आदेश दिया है. दिल्ली शराब नीति घोटाले में केजरीवाल के साथ ही जेल में बंद भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता को भी 7 मई तक ही जेल में रखने का आदेश दिया गया है. इसके चलते केजरीवाल और कविता अगले 14 दिन भी तिहाड़ जेल में ही रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर...
आईपीएल 2024 में 9 कप्तानों पर लग चुका है जुर्माना
आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला सीएसके और एलएसजी के बीच 23 अप्रैल को खेला जा रहा है. लेकिन मैच से पहले तक कुल 9 टीमों के कप्तानों पर जुर्माना लग चुकी है. संजू सैमसन से लेकर हार्दिक पांड्या तक इन 8 कप्तानों पर स्लो ओवर रेट के तहत जुर्माना लगा है. वहीं पंजाब के सैम करन को आईपीएल आचार सहिता के तहत लेवन 1 का दोषी पाया गया है. हालांकि एक कप्तान ने आईपीएल 2024 में अब तक कोई गलती नहीं की है. पढ़ें पूरी खबर...
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
रामनवमी हिंसा से नाराज हाई कोर्ट रोकेगा चुनाव, भारत के मसाले हानिकारक, पढ़ें आज की 5 टॉप न्यूज