डीएनए हिंदी: उत्तर भारत में बारिश के बाद कुछ दिन तक तापमान कम रहा. अब एक बार फिर से पारा चढ़ने लगा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले तीन-चार दिन में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी और हीटवेव लौटने के आसार हैं. पूर्वी भारत के राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान की वजह से तेज बारिश के आसार हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार से राजधानी दिल्ली में लू का कहर शुरू हो सकता है. इसके अलावा हरियाणा और राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी के आसार हैं. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दक्षिण हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने के आसार जताए जा रहे हैं. दूसरी तरफ, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते सोमवार को फिर से बारिश हो सकती है. दिल्ली में सोमवार से तापमान कम होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- Covid-19: ठीक होने के दो साल बाद भी समस्याओं से जूझ रहे हैं लोग, शोध में सामने आए तथ्य

मौसम विबाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक पूर्वी भारत में तापमान में कम बढ़ोतरी होगी. हालांकि, इसके बाद वहां भी तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके साथ ही, राजस्थान में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. ऐसा ही हाल मध्य प्रदेश और गुजरात के भी कुछ इलाकों में रहेगा. उत्तर भारत के राज्यों में 12 से 14 मई तक भयंकर गर्मी पड़ने वाली है.

यह भी पढ़ें- Tomato Fever: सावधान हो गई है Tamil Nadu सरकार, राज्य में आने-जाने वालों पर रख रही है खास नज़र

इन राज्यों में हो सकती है बारिश
चक्रवाती तूफान असानी के चलते पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार है. तटीय ओडिशा, बंगाल, पूर्वोत्तर भारत के अलावा, दक्षिण में केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा, मध्य और उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भी अगले दो-तीन दिन में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
todays weather report in hindi heatwave to get back rain forecast
Short Title
Weather: जारी रहेगा भीषण गर्मी का कहर, जानें कब होगी राहत की बारिश
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने के आसार
Caption

कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने के आसार

Date updated
Date published
Home Title

Weather: जारी रहेगा भीषण गर्मी का कहर, जानें कब होगी राहत की बारिश