डीएनए हिंदी: बीते एक हफ्ते में मौसम ने तेजी से करवट ली है. हल्की बारिश की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन बड़ी तेजी से तापमान बढ़ गया है और लोग पंखे चलाने पर मजबूर हो गए हैं. दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कहा जा रहा है कि इस बार तो फरवरी में ही मई जैसी गर्मी शुरू हो गई है. मौसम विभाग (IMD) का भी अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में इस गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है और तापमान इसी तरह से बढ़ता ही रहेगा.

अनुमान है कि आज भी दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊफर रहेगा. कई जगहों पर अब न्यूनतम तापमान 20 डिग्री को पार कर गया है. यानी यह तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. मौसम विभाग की आशंका है कि 26 से 27 फरवरी तक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस बार फरवरी में ऐसे दिनों की संख्या पहले से ज्यादा हो सकती है, जिन दिनों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो.

यह भी पढ़ें- 'यूपी में का बा' फेम नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने भेज दिया नोटिस, जानिए क्या है वजह

उत्तर भारत में तेजी से बढ़ रही गर्मी
वहीं, दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब और हरियाणा में भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा है. राजस्थान, गोवा, कर्नाटक और गुजरात में तापमान 35 से 39 डिग्री तक पहुंच रहा है जो कि सामान्य से लगभग 5 डिग्री ज्यादा है. उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में भी अधिकतम तापमान 23 से 28 डिग्री तक पहुंच रहा है.

यह भी पढ़ें- कौन बनेगा दिल्ली का मेयर? चौथी बार में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होगा चुनाव

मौसम विभाग का अनुमान है कि फरवरी के जो 6-7 दिन बाकी हैं इनमें तो तापमान में कमी नहीं आने वाली है. बुधवार को हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार फिर से जाएगा. यह तापमान लगातार बढ़ते हुए 27 फरवरी को अपने अधिकतम स्तर 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए अडवाइजरी जारी की है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, फसलों को हल्की सिंचाई की तत्काल जरूर है. आम लोग भी खूब पानी पिएं और तेज धूप से बचकर रहें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
today weather update summers in february delhi ncr maximum temperature rises fast
Short Title
Weather Report: फरवरी में ही मई जैसी गर्मी, चलने लगे पंखे, जानिए मौसम विभाग का क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Weather Update
Caption

Weather Update

Date updated
Date published
Home Title

Weather Report: फरवरी में ही मई जैसी गर्मी, चलने लगे पंखे, जानिए कैसा रहेगा मौसम