डीएनए हिंदी: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद आज उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 93A के सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को गिराने के लिए आज ट्रायल ब्लास्ट किया जाएगा. इसे दोपहर 2:30 बजे अंजाम दिया जाएगा.  इसके तहत प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और आस-पास की इमारतों को भी खाली करा लिया है. इसके अलावा रास्ते में रूट डायवर्जन कर दिया गया है जिससे यातायात चालू रहने के चलते कोई दुर्घटना न हो. 

प्रशासन ने जारी किए हैं दिशा निर्देश

वहीं प्रशासन द्वारा टेस्ट ब्लास्ट को सफल बनाने और किसी को नुकसान ना पहुंचाने को लेकर खासा इंतजाम किए गए हैं. आस-पास के जो लोग अपने घरों में रहते हैं. उन्हें दरवाजे, खिड़की बंद रखने के लिए कहा गया है. इसके अलावा लोगों को बालकनी में खड़े होने की भी मनाही है.इसके अलावा सुपरटेक एमराल्ड के बाहर वाली सड़क सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर 4:00 बजे तक बंद कर दी गई है. इसके अलावा नोएडा पुलिस ने ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को पहले से ही इस टावर के आस-पास आने के लिए मना कर दिया है.

पुलिस ने की है खास तैयारियां

वहीं नोएडा पुलिस ने ब्लास्ट के टेस्ट को देखते हुए कुछ रूट्स पर पाबंदी लगा दी हैं. इसके तहत एटीएस तिराहा से गेझा फल/सब्जी मण्डी तिराहा तक मार्ग आवश्यकता पड़ने पर प्रतिबन्धित किये जाने वाला रास्ता, एल्डिको चौक से सेक्टर 108 की ओर जाने वाला रास्ता, श्रमिक कुंज चौक सेक्टर, 93 से सेक्टर 92 चौक तक का रास्ता और फरीदाबाद फ्लाई ओवर पर दोनों ओर के रास्ते बंद रहेंगे.

भारत में पहली बार गिरेगी इतनी बड़ी इमारत

आपको बता दें कि इन टावर को गिराने का काम मुंबई की कंपनी एडिफिस को दिया गया है जिसने साउथ अफ्रीका की कंपनी JET डेमोलाशन प्राइवेट लिमिटेड को अपना पार्टनर बनाया है. टेस्ट ब्लास्ट के दौरान एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी के सामने वाली सड़क पर यातायात बंद रहेगा. आज ट्रायल के लिए जो एक्सप्लोसिव मंगाया गया है, वो पलवल से लाया गया है. 

प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया की ट्रायल के लिए अपेक्स टावर के बी-1 पार्किंग एरिया के 5 पिलर और थर्ड फ्लोर के 1 पिलर में में होल किए गए है जिसके अंदर बहुत ही कम मात्रा में एक्सप्लोसिव डाला जाएगा और ब्लास्ट के दौरान बहुत कम मात्रा में धूल उड़ सकती है. मयूर मेहता का कहना है कि भारत में पहली बार इतनी ऊंची बिल्डिंग का डेमोलेशन हो रहा है जिसके लिए हमारी कंपनी पूरी तरह तैयार है.

Government Jobs की तैयारी कराएगी टेलीकॉम कंपनी, जानिए कैसे उठा सकते हैं बड़ा फायदा

जानकारी के मुताबिक जब टेस्ट ब्लास्ट किया जाएगा तो उससे पहले सायरन बजाया जाएगा  जिससे आस-पास के लोग अलर्ट हो सकें और फिर एडवाइजरी के अनुसार बातों का पालन करें. सायरन बजने के बाद घरों से किसी को निकलने की अनुमति नहीं होगी. 

Yogi Govt. ने दी प्राइवेट स्कूलों को फीस बढ़ाने की मंंजूरी, अभिभावकों को लगा बड़ा झटका

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Today there will be a test blast before the demolition of the twin towers of Supertech, the administration has
Short Title
आज गिराए जाएंगे 6 पिलर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Today there will be a test blast before the demolition of the twin towers of Supertech, the administration has issued advisory for the common people
Date updated
Date published