Tirupati Temple Gold Theft: भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर (Tirupati Temple) में लोग अपने पाप की क्षमा मांगने के लिए जाते हैं. इसी मंदिर में भक्तों की तरफ से दान में चढ़ाए जाने वाला सोना चुराने का मामला सामने आया है. आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police) ने इस मामले में मंदिर में काम करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कर्मचारी वी. पेंचलैया (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया है, जिसने पिछले एक साल में थोड़ा-थोड़ा करके अब तक 650 ग्राम सोना चुराया है. इस सोने की कीमत लगभग 46 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस काम में पेंचलैया के साथ क्या मंदिर का कोई अन्य कर्मचारी भी शामिल है. आस्था का प्रतीक कहलाने वाला तिरुपति मंदिर हाल ही में लगातार गलत कारणों से चर्चा में आ रहा है. पहले मंदिर के प्रसाद के लड्डू में चर्बी मिलाए जाने के आरोपों ने हंगामा मचाए रखा. वहीं पिछले सप्ताह मंदिर में वैकुंठ दर्शन के लिए लगी लाइन में भगदड़ मचन से श्रद्धालुओं की मौत होने का मामला चर्चा में रहा है.

भक्तों के दिए दान की छंटनी करने वाले विभाग में करता था काम
पुलिस के मुताबिक, पेंचलैया मंदिर के परकमणी विभाग में तैनात था. यह विभाग ही भक्तों की तरफ से चढ़ाए दान में पैसे और अन्य कीमती सामानों को अलग-अलग करता है. छंटनी के बाद नकदी और सोने को अलग-अलग करने के बाद सुरक्षित किया जाता है. यहीं पर चोरी करने की कोशिश के दौरान ही पेंचलैया पकड़ा गया है. वह 12 जनवरी को भी एक वाहन से सोना निकालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे अन्य कर्मचारियों ने रंगेहाथ पकड़ लिया.

कई बार की थी एक साल में चोरी
पुलिस ने बताया कि पेंचलैया लगातार चोरी नहीं करता था बल्कि पिछले एक साल से वह हर 20-25 दिन बाद चढ़ावे में आए सोने के बिस्कुट या हार आदि पर हाथ शाफ कर लेता था. ऐसा करते हुए उसने कुल 10 से 15 बार चारी की थी. वह सोने को परकमणी विभाग में अपनी स्थिति का लाभ उठाकर वहीं छिपा देता था. इसके बाद मौका लगने पर उसे बाहर ले जाता था.

सोना नहीं हुआ है अब तक बरामद
पेंचलैया से पुलिस अब तक पहले चुराया गया सोना बरामद नहीं कर सकी है. उसे IPC की धारा 316(5) के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया गया था. अदालत ने उसे सोने की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. उधर, मंदिर में चढ़ाए सोने की चोरी की खबर सुनकर श्रद्धालुओं में रोष है. सभी ने इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की है. 
(With Agency Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
tirupati temple Theft tirumala tirupati devasthanam employee arrested for gold theft worth rs 46 lakh in Sri Venkateswara Swamy Temple Read Andhra Pradesh News
Short Title
Tirupati Temple Gold Theft: एक साल से चुरा रहा था तिरुपति मंदिर में सोना, पकड़ा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tirupati Temple Gold Theft
Date updated
Date published
Home Title

Tirupati Temple Gold Theft: एक साल से चुरा रहा था तिरुपति मंदिर में सोना, पकड़ा गया तो...

Word Count
472
Author Type
Author