Tirupati Temple Stampade: आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति मंदिर में बुधवार को भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया है. अचानक मची भगदड़ में श्रद्धालु एक-दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई दर्जन लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भगदड़ उस समय मची जब भगवान विष्णु के निवास स्थल वैकुंठ द्वार के दर्शन के टोकन बांटे जा रहे थे. इसी दौरान धक्कामुक्की के चलते लोग भागने लगे, जिससे हादसा हो गया. 

सीमित संख्या में बांटे जाने थे टोकन
PTI के मुताबिक, तिरुमाला वैकुंठ द्वार दर्शन (Tirumala Vaikunta Dwara Darshan 2025) इस बार 10, 11 और 12 जनवरी को होने हैं. इसके लिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (tirumala tirupati devasthanam) ने सीमित संख्या में टोकन बांटने का निर्णय लिया था. टीटीडी (TTD) ने  गुरुवार से 1.20 लाख टोकन बांटने की घोषणा की थी. ये टोकन तिरुपति के 9 केंद्रों में 94 काउंटर पर बांटे जाने थे, जिन्हें पाने के लिए लोग बुधवार शाम से ही लाइन में लग गए थे. बाकी दिनों में टीटीडी ने तिरुपति में विष्णुनिवासम, श्रीनिवासम और भूदेवी परिसरों में टिकट जारी करने की व्यवस्था की हुई है.

भारी संख्या में जुटे थे टोकन लेने के लिए श्रद्धालु
तिरुमाला वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए सीमित संख्या में टोकन बांटे जाते हैं, जिन्हें हर श्रद्धालु पाने की कोशिश करता है. इसी कारण टोकन के लिए लगी लाइन में धक्कामुक्की हो गई, जिसमें लोग आगे निकलने की होड़ में एक-दूसरे को पीछे धकेलने लगे. इससे हंगामा मच गया और फिर भगदड़ मच गई. भगदड़ में चार लोग दूसरों के पैरों तले बुरी तरह कुचलकर मारे गए हैं और कई दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को रेस्क्यू करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में एक श्रद्धालु की पहचान तमिलनाडु के सेलम निवासी के तौर पर हुई है. बाकी मृतकों की पहचान की जा रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Tirupati Temple stampede devotees fall in tirumala Vaikuntha dwara darshan 2025 token queue line in tirumala tirupati devasthanam read andhra Pradesh News
Short Title
Tirupati Temple में भगदड़ से 4 श्रद्धालुओं की मौत, दर्शन के टोकन बांटते समय हुआ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tirupati Temple Stampede
Date updated
Date published
Home Title

Tirupati Temple में भगदड़ से 4 श्रद्धालुओं की मौत, दर्शन के टोकन बांटते समय हुआ हादसा

Word Count
382
Author Type
Author