डीएनए हिंदी: क्रिसमस या न्यू ईयर के करीब घूमने-फिरने का प्लान है तो ट्रेन का सफर चुनने से पहले  जरा IRCTC की वेबसाइट चेक कर लीजिएगा. दरअसल भारतीय रेल ने कई 15 तारीख से लेकर 25 तारीख तक किसी ट्रेन को एक दिन तो किसी को तीन दिन तक के लिए रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए हैं. ऐसे में कोई प्लान बनाने से पहले या अगर आप ऑलरेडी बुकिंग कर चुके हैं तो घर से निकलने से पहले इन ट्रेनों का स्टेटस जरूर चेक कर लें. 

क्यों रद्द हुई हैं ट्रेनें ?

ट्रेनें रद्द करके आपको परेशान इसलिए किया जा रहा है ताकि भविष्य में किसी तरह की तकलीफ न हो. दरअसल कई रूट्स पर मॉडर्नाइजेशन और रेनोवेशन का काम चल रहा है. इस वजह से ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.

Cancelled Train List: इस लिस्ट में दी गई ट्रेनें रद्द की गई हैं.

1- ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नूतनवा एक्‍सप्रेस - 15,17 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी.

2- ट्रेन संख्या 18202 नूतनवा-दुर्ग एक्‍सप्रेस - 17,19 और 24 दिसंबर को रद्द रहेगी.

3- ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-जम्‍मूतवी-एक्‍सप्रेस - 14 एवं 21 दिसंबर को रद्द रहेगी.

4- ट्रेन नंबर 12550 जम्‍मूतवी-दुर्ग एक्‍सप्रेस - 16 और 23 दिसंबर को रद्द रहेगी.

5- ट्रेन नंबर 22867 दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्‍सप्रेस - 17 दिसंबर को रद्द रहेगी.

6- ट्रेन नंबर 22868 हज़रत निजामुद्दीन-दुर्ग एक्‍सप्रेस - 18 दिसंबर को रद्द रहेगी.

7- ट्रेन नंबर 15115 छपरा-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस - 18 दिसंबर को रद्द रहेगी.

8- ट्रेन नंबर 15116 दिल्‍ली-छपरा एक्‍सप्रेस - 19 दिसंबर को रद्द रहेगी.

9- ट्रेन नंबर 05135 छपरा स्‍पेशल और ट्रेन नंबर 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित एक्‍सप्रेस स्‍पेशल - 25 दिसंबर को रद्द रहेगी

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया (Train Route Diverted)

1- ट्रेन नंबर 04651 जयनगर-अमृतसर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस - 17,19 और 24 दिसंबर को छपरा-भटनी और मऊ के रास्‍ते चलेगी.

2- ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर-जयनगर-एक्‍सप्रेस - 17,19,22 और 24 दिसंबर को मऊ-भटनी-छपरा के रास्‍ते चलेगी.

3- ट्रेन नंबर 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस - 18 एवं 25 दिसंबर को छपरा-भटनी के रास्‍ते चलेगी.

4- ट्रेन नंबर 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्‍सप्रेस - 22 दिसंबर को यात्रा मऊ-भटनी-छपरा के रास्‍ते चलेगी.

Url Title
These trains are cancelled between 15 December to Christmas check IRCTC before leaving
Short Title
15 दिसंबर से लेकर Christmas के बीच रद्द हैं ये ट्रेनें, कुछ के बदले रूट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Railway
Caption

घर से निकलने से पहले चेक करें ट्रेन का स्टेटस

Date updated
Date published