डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu- Kashmir) में आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बडगाम में एक बार फिर आतंकियों ने हमला किया है. यहां मगरेपोरा इलाके में गुरुवार शाम आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों को अपना निशाना बनाया है. इस हमले में दो मजदूर घायल हो गए हैं, इनमें से एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दूसरे का इलाज श्रीनगर के एसएमएचएस (SMHS) अस्पताल में चल रहा है.
आतंकियों ने मजदूरों पर हमला बडगाम के मगरेपोरा चडूरा इलाके में किया. हमले में जान गंवाने वाले मजदूर का नाम दिलखुश बताया जा रहा है. वह बिहार का रहने वाला है. बता दें कि कुछ दिनों से कश्मीर में लगातार हमले हो रहे हैं. गुरुवार सुबह आतंकियों ने कुलगाम जिले की बैंक परिसर में राजस्थान से नाता रखने वाले एक बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
J&K | Terrorists fired at two non-local labourers in Magraypora, Chadoora area of central Kashmir’s Budgam district. Details awaited.
— ANI (@ANI) June 2, 2022
बैंक कर्मचारी की थी हत्या
घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई है. वहीं, पिछले एक महीने में लक्षित हत्या का यह 9वां मामला है. अधिकारियों ने बताया कि विजय कुमार दक्षिण कश्मीर जिले में इलाकाई देहाती बैंक की अरेह मोहनपोरा शाखा में प्रबंधक थे. वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इस घटना की नेशनल कांफ्रेंस और भारतीय जनता पार्टी सहित कई राजनीतिक दलों ने निंदा की है. राजस्थान के हनुमानगढ़ से नाता रखने वाले कुमार ने एक सप्ताह पहले ही कुलगाम शाखा में काम करना शुरू किया था.
पिछले एक महीने में 9वीं हत्या
कश्मीर में एक मई महीने से लोगों को निशाना बनाकर हत्या करने के 9वां मामले सामने आए हैं. इनमें छह नागरिक और तीन पुलिसकर्मी शामिल थे. ये पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात नहीं थे. बीजेपी की जम्मू-कश्मीर की इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि हत्या एक गंभीर मुद्दा और चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, ‘एक बार फिर शर्मनाक कृत्य. इस बार राजस्थान से नाता रखने वाले इलाकाई देहाती बैंक के प्रबंधक विजय कुमार की आतंकवादियों ने कुलगाम में हत्या कर दी. अब आतंकवादी सरकारी कर्मचारियों को भी निशाना बना रहे हैं. यह बेहद गंभीर मुद्दा तथा चिंता का विषय है. अब समय आ गया है कि सुरक्षा एजेंसियां हिंसा के इस दुष्चक्र को तोड़ने के लिए कोई रणनीति बनाए.’
ये भी पढ़ें- प्रतिबंधित आतंकी संगठन SFJ की हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर को धमकी, 3 जून को चलाई ट्रेन तो...
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kashmir: बडगाम में फिर आतंकी हमला, प्रवासी मजदूरों को बनाया निशाना, एक की मौत