डीएनए​ हिंदी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के वारंगल (Warangal) में जनसभा को संबोधित कर बड़ा बयान दिया है. अगले साल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हैं. इसे देखते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, चुनाव में कांग्रेस का टिकट योग्यता के आधार पर दिया जाएगा. चाहे आप कितने भी शक्तिशाली हों या आप कितने भी बड़े क्यों न हों यदि आप गरीबों, किसानों के साथ नहीं तो कांग्रेस (Congress) का टिकट नहीं मिलेगा. राहुल गांधी ने कहा, राज्य में किसानों की विधवाएं रो रही हैं, हजारों के पतियों ने आत्महत्या की, इसकी जिम्मेदारी किसकी है?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, तेलंगाना के सपने को पूरा करने के लिए लोगों ने अपना खून और आंसू बहाए और इसके लिए संघर्ष किया. हम भी आपके साथ खड़े रहे. आखिरकार, कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी ने अपने लोगों को एक नया राज्य दिया. यह जानते हुए भी कि इससे हमें नुकसान होगा. 

यह भी पढ़ें: Fact Check: नेपाल के पब में चीन की राजदूत के साथ थे राहुल गांधी? जानें क्या है दावे की सच्चाई

राहुल गांधी ने कहा, हम चुनाव में टीआरएस को शिकस्त देंगे. यह कांग्रेस और टीआरएस के बीच सीधी लड़ाई होगी. जिस व्यक्ति ने तेलंगाना के सपने को बर्बाद किया है और युवाओं से लाखों-करोड़ों की चोरी की है, हम उन्हें माफ नहीं करेंगे. 

कर्ज माफ किया जाएगा
तेलंगाना के किसानों को डरने की जरूरत नहीं है. जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी, 2 लाख रुपये का कर्ज माफ किया जाएगा और किसानों को सही एमएसपी मिलेगा. यह कांग्रेस के सरकार बनने के बाद कुछ महीनों में  किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- बेरोजगारी पर राहुल गांधी का तंज- PM Modi के मास्टर स्ट्रोक से 45 करोड़ लोगों ने छोड़ी नौकरी की उम्मीद

उन्होंने आगे कहा, भाजपा जानती है कि कांग्रेस उनके साथ कभी समझौता नहीं करेगी, इसलिए वह तेलंगाना में टीआरएस की सरकार चाहती है. इसका सबूत है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री जितना चाहें उतना पैसा चुरा सकते हैं और केंद्र की बीजेपी सरकार उनके पीछे कभी ईडी नहीं भेजती. 

यह भी पढ़ें- Aam Aadmi Party: गुजरात ही नहीं महाराष्ट्र में भी एंट्री का प्लान, कांग्रेस में सेंध की तैयारी 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Telangana Warangal Rahul Gandhi Speech Congress ticket will be given on merit basis
Short Title
योग्यता के आधार पर दिया जाएगा कांग्रेस का टिकट: राहुल गांधी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rahul gandhi
Caption

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. 

Date updated
Date published
Home Title

योग्यता के आधार पर दिया जाएगा कांग्रेस का टिकट: राहुल गांधी