Telangana Tunnel Collapsed: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. जिले के श्रीसेलम बांध के पीछे बन रही टनल का एक हिस्सा शनिवार दोपहर अचानक गिर गया. हादसे के समय दर्जनों मजदूर टनल के अंदर एक लीकेज की रिपेयरिंग का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक हादसा हो गया. तीन मजदूर इस हादसे में मलबे की चपेट में आने से बच गए. उन मजदूरों ने छह अन्य साथियों के मलबे में दबने का दावा किया है. हालांकि बताया जा रहा है कि हादसे के समय टनल के अंदर 30 से ज्यादा मजदूर मौजूद थे. तेलंगाना पुलिस का कहना है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए एक असेसमेंट टीम को अंदर भेजा है. मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू मिशन भी शुरू कर दिया गया है.
चार दिन पहले ही शुरू किया गया था टनल में दोबारा काम
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जिस टनल में हादसा हुआ है, वह नागरकुरनूल जिले में श्रीसेलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) के निर्माणाधीन हिस्से में अमराबाद में मौजूद है. इस टनल में काम बंद था, जिसे चार दिन पहले ही दोबारा शुरू किया गया है. घटना के बाद जारी ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है कि श्रीसेलम के पीछे SLBC टनल का एक हिस्सा शनिवार को अचानक ढह गया है. 14वें किलोमीटर पर बाएं तरफ की टनल की छत का करीब 3 मीटर हिस्सा गिर गया है. यह तब हुआ, जब उस जगह कर्मचारी अपना काम कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने भी कई लोगों के घायल होने की बात कही
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवांत रेड्डी ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में घटना के दौरान कई लोगों के घायल होने की बात कही है, लेकिन कोई संख्या नहीं बताई है. पोस्ट में कहा गया,'टनल ढहने और कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के अलर्ट किया है. उन्होंने जिला कलेक्टर, एसपी, फायर डिपार्टमेंट, हाइड्रा व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत अभियान शुरू कराने का आदेश दिया है.' सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार और अन्य अधिकारी भी स्पेशल हेलिकॉप्टर से एक्सीडेंट साइट की तरफ रवाना हो गए हैं.
केंद्रीय मंत्री ने भी ली घटना के कारणों की जानकारी
केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने भी टनल एक्सीडेंट के कारणों की जानकारी ली है. साथ ही अधिकारियों से मलबे में फंसे मजदूरों के बारे में पूछा है. एक एक्स (पहले ट्विटर) पोस्ट में रेड्डी ने कहा,'उन्होंने अधिकारियों से घायलों को तत्काल मेडिकल हेल्प उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

तेलंगाना में अचानक गिरी बांध पर बन रही टनल, 30 मजदूर मलबे में दबे