डीएनए हिंदी: Telangana Elections 2023 Updates- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा तंज कसा है. कांग्रेस की चुनावी रैली में बुधवार को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर 'वादाखिलाफी' का आरोप लगाया. उन्होंने भारत राष्ट्र पार्टी (BRS) के मुखिया व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) पर जनता से पैसे लूटने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि सीएम ने जनता से जो पैसा लूटा है, वो पैसा कांग्रेस दोबारा जनता की जेब में डालेगी. इसके बाद राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, मैं पीएम मोदी नहीं हूं, जब मैं कोई वादा करता हूं तो उसे पूरा भी करता हूं. मोदी जी ने कहा था कि वे 15 लाख रुपये (पकड़े गए विदेशों में जमा काला धन से) आपके बैंक खातों में जमा कराऊंगा. लेकिन आपके खाते में अब तक एक पैसा भी ट्रांसफर नहीं हुआ है. हालांकि (गौतम) अडानी के खाते में लाखों करोजड रुपये पहुंच गए हैं. मोदी जी के विपरीत हम हमारे वादे पूरे करेंगे.

KCR पर कसा तंज, कहा- तेलंगाना पर राजा राज कर रहा है

राहुल गांधी ने कोलापुर में हुई रैली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर भी तीखा तंज कसा. उन्होंने कहा, हम सबने जब तेलंगाना का सपना देखा था तो सोचा था कि जनता यहां राज करेगी. पिछले 10 साल में तेलंगाना की जनता को एकतरफ कर दिया गया है. यहां एक राजा और उसका परिवार राज कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, तेलंगाना में पैसे वाले सारे विभाग उस राजा और उसके परिवार के ही पास हैं. जिस विभाग में भी जनता को लूटा जा सकता है, वे सारे विभाग केसीआर और उनके परिवार के पास हैं.

केसीआर से पूछेंगे जनता से लूटे पैसे का हिसाब

राहुल ने कहा, पहले केसीआर मुख्यमंत्री पद छोड़ेंगे. इसके बाद उनसे जनता के लूटे पैसे का हिसाब लिया जाएगा. मैंने फैसला कर लिया है कि आपसे सीएम द्वारा लूटा गया सारा पैसा कांग्रेस वापस आपकी जेब में डालेगी. मैं पीएम मोदी नहीं हूं. जब मैं कोई वादा करता हूं तो उसे पूरा भी करता हूं.

'आपसे हमारा पीढ़ियों का नाता'

राहुल गांधी ने जनता के साथ भावनात्मक कार्ड भी खेलने की कोशिश की. उन्होंने कहा, आपके साथ महज हमारा नाता नहीं है, बल्कि यह हमारे पड़नाना जवाहरलाल नेहरू, दादी इंदिरा गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से भी जुड़ा है. हम यहां अपने वादे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं आपसे दोबारा कहना चाहता हूं कि केसीआर ने आपसे जो पैसा लूटा है, वो आपके खाते में वापस पहुंचाया जाएगा.

लोगों को 'मालिक' या 'जनता' में से चयन करना है

कांग्रेस सांसद राहुल ने केसीआर सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब लोगों को चुनना है. लोगों को खुद यह तय करना है कि वे मालिकों का तेलंगाना चाहते हैं या आम जनता का तेलंगाना. कांग्रेस आपके सपनों को पूरा करेगी.

तेलंगाना में 30 नवंबर को होगी वोटिंग

तेलंगाना में भारतीय चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 30 नवंबर का दिन तय किया है. इसके बाद मतगणना चार अन्य चुनावी राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मेघालय के साथ 3 दिसंबर को होगी. राज्य में बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय लड़ाई दिख रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीआरएस ने 119 सीट में से 88 पर जीत हासिल की थी, जिसमें उसे 47.4 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस 19 सीट और 28.7 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही थी. हालांकि तब 1 सीट जीतने वाली भाजपा की स्थिति इस बार ज्यादा मजबूत मानी जा रही है. पिछली बार तेलुगू देशम पार्टी (TDP) को 13 सीट और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM को भी 7 सीट पर जीत मिली थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Telangana Assembly Elections 2023 Rahul Gandhi on pm modi says i will fulfill what i promise read latest News
Short Title
'वादे करने के बाद पूरा ना करूं, मैं कोई मोदी नहीं हूं'  जानिए राहुल गांधी ने क्य
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi in Telangana (Photo- ANI)
Caption

Rahul Gandhi in Telangana (Photo- ANI)

Date updated
Date published
Home Title

'वादे करने के बाद पूरा ना करूं, मैं कोई मोदी नहीं हूं'  जानिए राहुल गांधी ने क्यों कसा पीएम पर ये तंज

Word Count
693