Tejashwi Yadav Viral Video: उत्तर प्रदेश के संभल में होली के दिन मुस्लिमों को घर के अंदर ही रहने की पुलिस की ताकीद पर हंगामा मचा हुआ है. अब यह 'होली-मुस्लिम विवाद' बिहार भी पहुंच गया है. बिहार के मधुबनी जिले की बिस्फी सीट के विधायक हरिभूषण ठाकुर बछोल (Haribhushan Thakur Bachol) ने मुस्लिमों को होली के दिन किसी टकराव से बचने के लिए घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है. बिस्फी विधायक की इस सलाह पर बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भड़क गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (lalu Prasad Yadav) के बेटे तेजस्वी ने मीडिया के सामने सीधेतौर पर कहा कि क्या यह राज्य विधायक के बाप का है. साथ ही तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को भी लपेटे में लिया. उन्होंने कहा कि विधायक ऐसी बातें कहते हुए घूम रहे हैं. वह कौन हैं और ऐसी बातें कैसे कह सकते हैं? मुख्यमंत्री कहां हैं? उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि क्या वे विधायक को फटकार सकते हैं और उनसे माफी मांगने को कह सकते हैं.
क्या कहा था विधायक ने मुस्लिमों के लिए
बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मीडिया के सामने सोमवार को कहा कि होली पर किसी भी तरह के टकराव से बचने के लिए मुस्लिमों को अपने घर के अंदर ही रहना चाहिए. उन्होंने कहा,'इस बार होली शुक्रवार (14 मार्च) के दिन है और मुस्लिम भी जु्म्मा नमाज करते हैं. होली साल में एक बार आती है. यह रंगों का त्योहार है. मुस्लिम दोस्तों पर यदि किसी ने रंग डाल दिया तो वे नाराज हो सकते हैं. इस कारण मैंने हा है कि यदि उनका दिल बड़ा है तो ही वे घर से बाहर निकलें. अन्यथा उन्हें किसी भी टकराव से बचने के लिए घर के अंदर ही रहना चाहिए. जुमा (शुक्रवार) साल में 52 बार आता है. वे (मुस्लिम) गंगा-जमुना तहजीब और भाईचारे की बात करते हैं तो उन्हें एक जुम्मा हिंदुओं के लिए छोड़ देना चाहिए.' जब विधायक से यह पूछा गया कि उनके इस बयान को लेकर विपक्षी दल RJD नाराज है तो उन्होंने कहा,'विपक्ष टकराव चाहता है ताकि उसका वोट बैंक बढ़ सके. हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते हैं.'
तेजस्वी यादव ने दी विधायक के बयान पर कुछ ऐसी प्रतिक्रिया
राजद विधायक तेजस्वी यादव ने बिस्फी विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,'भाजपा विधायक मुस्लिम भाइयों को घरों से बाहर नहीं निकलने को कह रहे हैं. क्या यह उनके बाप का राज्य है? वे कौन हैं? कैसे ऐसे बयान दे सकते हैं? मुख्यमंत्री होश में नहीं हैं. जब दलित महिला ने अपने अधिकार और सम्मान की बात कही तो उन्होंने (नीतीश ने) उसे डांट दिया. क्या वे उसे (विधायक को) डांटने का साहस कर सकते हैं? JDU अब भाजपा और संघ परिवार के रंग में रंग चुकी है. मुख्यमंत्री को बाकी किसी बात की नहीं केवल कुर्सी की फिक्र है.'
VIDEO | Bihar Assembly Elections: Addressing a press conference in Patna, RJD leader Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) says, “BJP MLA (Haribhushan Thakur) Bachol has asked Muslim brothers not to come out on Holi. Who is he and how can he say such things? Where is the CM? Does the… pic.twitter.com/sKTuxZI3MX
— Press Trust of India (@PTI_News) March 10, 2025
'हर मुस्लिम को पांच हिंदू बचाएंगे यहां'
तेजस्वी ने आगे कहा,'विधायक क्या जानते हैं? यह बिहार है. यहां हर मुस्लिम को पांच हिंदू बचाएंगे. आप (विधायक) दंगे कराना चाहते हैं, लेकिन हम सत्ता में हों या ना हों, जब तक हमारी पार्टी है हम आपका एजेंडा सफल नहीं होने देंगे. मुख्यमंत्री जी, यदि आपमें हिम्मत है तो इस विधायक से विधानसभा में माफी मंगवाकर दिखाइए. लेकिन मुख्यमंत्री ऐसा नहीं कर पाएंगे. देश देख रहा है. बाबरी मस्जिद के दौरान उन्होंने लालू यादव को हिम्मती कहा था. आपको उनसे (लालू से) कुछ सीखना चाहिए.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'तुम्हारे बाप का राज है क्या' Bihar में भी 'होली-मुस्लिम' विवाद की एंट्री पर भड़के Tejashwi Yadav, देखें Video