डीएनए हिंदी: मानहानि केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दो साल की सजा हुई और इस मामले में राहुल की सांसदी जा चुकी है. अब गुजरात के अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट (Ahmedabad Metro Court) में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं. आज उन पर मानहानि केस में सुनवाई होनी है. तेजस्वी यादव के खिलाफ कोर्ट से याचिकाकर्ता द्वारा सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद के मेट्रो कोर्ट में गुजरातियों को ठग कहने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में आज सोमवार (01 मई) को सुनवाई होनी है. यह याचिका हरेश मेहता नाम के सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा दायर की गई है.
अतीक अहमद के बेटे अली से जेल में मिलने पर लगी रोक, वायरल हुई थी इमोशनल चिट्ठी
तेजस्वी यादव के खिलाफ दर्ज हुआ था केस
कोर्ट में दायर की गई याचिका में बताया गया है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने बयान में गुजरातियों को ठग कहा है. इसी मामले में सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी हरेश मेहता ने मेट्रो कोर्ट में मामला दर्ज कराया था, उन पर आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत केस दर्ज किया गया था.
कर्नाटक चुनाव: बीजेपी ने जारी किया मेनिफेस्टो, UCC, मुफ्त में दूध, राशन और गैस सिलेंडर का वादा
क्या बोले थे तेजस्वी यादव
गौरतलब है कि भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को लेकर तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि आज के हालात में देखा जाए तो देश में सिर्फ गुजराती ठग होते हैं और उनके ठग को माफ किया जाता है. एलआईसी और बैंक का पैसा दे दिया जाए और वे लोग लेकर भाग जाए तो कौन जिम्मेदार होगा? इस बयान के चलते अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राहुल गांधी के बाद तेजस्वी यादव को लग सकता है झटका, मानहानि केस में बुरे फंसे बिहार के डिप्टी CM