डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन के एक विद्यालय से शिक्षकों की शराब पीने की खबर सामने आई है. यह घटना जालौन के रामपुरा ब्लॉक के धरमपुरा जागीर गांव के प्राथमिक विद्यालय की है. विद्यालय के हेडमास्टर अशोक कुमार, सहायक अध्यापक शैलेन्द्र विद्यालय में विद्यार्थियों को पढ़ाने के बजाए शराब का आनंद उठा रहे थे.
किसी ने शिक्षकों का शराब पीते हुए वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो की एक क्लिप में हेडमास्टर से लेकर सभी स्टाफ शराब की बोतल खोलकर गिलासों में शराब पीते दिख रहे हैं.
पढ़ेंः इस कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद शुरू हुआ था Kashmir में आतंकियों का तांडव, बेटे ने सुनाई दर्दनाक कहानी
वीडियो में सिगरेट, प्याज और नमकीन की प्लेट सजी हुई दिख रही है. दूसरी क्लिप में अध्यापक नशे में धुत सड़क पर पड़े दिख रहे हैं. जबकि तीसरी क्लिप में स्कूल में तैनात अध्यापक हरिओम अपनी पुरानी गैरहाजिरी के हस्ताक्षर एक ही दिन करते दिख रहे हैं.
पढ़ेंः 137 दिनों तक ईंधन के दाम में वृद्धि नहीं, देश की पेट्रोलियम कंपनियों को हुआ 19 हजार करोड़ का नुकसान
इस पूरे प्रकरण में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी मिली है. तत्काल रूप से जांच कराई गई है जिसमें वीडियो सही साबित हुई है. फिलहाल शिक्षकों निलंबित कर दिया गया है और जांच कमेटी का गठन किया गया है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments