डीएनए हिंदी: कावेरी नदी के पानी को लेकर तमिलनाडु के किसान एक बार फिर धरने पर बैठे हैं. तिरुचिरापल्ली में किसानों ने कर्नाटक सरकार के रुख पर नाराजगी जताई और कहा कि विरोध में मरे हुए चूहों को अपने मुंह में रख लिया. किसान मांग कर रहे हैं कि अगर उन्हें पानी नहीं मिला तो उनकी स्थिति बदहाल होगी.
तमिलनाडु के किसानों का कहना है कि अगर कर्नाटक कावेरी का पानी नहीं छोड़ता है तो किसान जल संकट की वजह से धान की खेती नहीं कर पाएंगे. उन्हें कर्नाटक ने जानबूझकर गरीबी की ओर धकेल दिया है. किसानों का कहना है कि उन्हें जिंदा रहने के लिए चूहे का मांस खाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
यह पहली बार नहीं है कि किसानों ने विरोध का यह तरीका अपनाया है. साल 2017 में, 65 वर्षीय चिन्नागोडांगी पलानीसामी ने तमिलनाडु में किसानों की दुर्दशा पर सरकार का ध्यान खींचने के लिए अपने दांतों के बीच जिंदा चूहे को दबोच लिया था.
इसे भी पढ़ें- खालिस्तान-उर्दुस्तान बनाने की फिराक में गुरपतवंत सिंह पन्नू, डरा देगी ये खुफिया रिपोर्ट
#WATCH | A group of Tamil Nadu farmers in Tiruchirappalli holding dead rats in their mouths protest against the Karnataka government and demand the release of Cauvery water to the state from Karnataka pic.twitter.com/CwQyVelyjF
— ANI (@ANI) September 26, 2023
कर्नाटक में भी हो रहा विरोध प्रदर्शन
सुप्रीम कोर्ट की ओर से कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण और विनियमन समिति के आदेशों में हस्तक्षेप करने से इनकार करने के बाद कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इन आदेशों में कर्नाटक को पड़ोसी तमिलनाडु को 5,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश दिया गया था.
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में बीजेपी को लगा झटका, AIADMK ने एनडीए से तोड़ा नाता
क्या कह रहे हैं कर्नाटक के किसान?
किसान संगठन और कन्नड़ समर्थक संगठन कावेरी बेसिन जिलों मैसूर, मांड्या, चामराजनगर, रामनगर, बेंगलुरु और राज्य के अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वे राज्य सरकार से पड़ोसी राज्य के लिए पानी नहीं छोड़ने का आग्रह कर रहे हैं. कर्नाटक का कहना है कि वह जल छोड़ने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि मानसून में कम बारिश के कारण पानी की कमी है. कावेरी बेसिन इलाकों में खड़ी फसल की सिंचाई और पेयजल संबंधी आवश्यकताओं के कारण उसे खुद इसकी जरूरत है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुंह में मरे चूहे रखकर कर्नाटक से पानी मांग रहे तमिलनाडु के किसान