डीएनए हिंदी: 'पढ़ोगे, लिखोगे बनोगे नवाब,' शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे स्कूल में टीचरों ने और घर पर घरवालों ने ये नसीहत न दी हो. हमेशा ऐसा हो, ये जरूरी नहीं है. कुछ लोग बिना पढ़े-लिखे भी ऐसी तगड़ी कमाई कर रहे हैं, जिन्हें जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. 34 साल की एक लड़की की कहानी कुछ ऐसी ही है. उसके पास न तो कोई बड़ी डिग्री है, न बेहतरीन स्कूलिंग है फिर भी उसकी कमाई इतनी शानदार है, जिसे जानेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे.
द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक डायना ताकाक्सोवा, स्लोवाकिया के सेंट एल्बांस की रहने वाली हैं. 34 साल की उम्र में उनका पैकेज 63 लाख पार कर चुका है. उनके पास न तो डिग्री है, न ही प्रोफेशनल डिप्लोमा. उन्होंने इस फलसफे को फेल कर दिया है कि अच्छी नौकरी के लिए पढ़ा लिखा होना बेहद जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या पर राजस्थान में बवाल, संगठन ने बुलाया बंद, हंगामे के आसार
कभी पैसे के लिए तरसती थीं, अब हैं लखपती
डायना ताकाक्सोवा के पास कोई सर्टिफिकेट नहीं है. यह उनकी स्किल है कि वे बेहद आगे हैं. उनका बचपन तो गरीबी में बीता है लेकिन जवानी बेहद अमीरी में कट रही है. उन्होंने बचपन से ही काम करना शुरू कर दिया है. डायना की सैलरी अब £55,000 है. उन्हें 2,10,000 का बोनस भी मिलता है.
क्यों मिल रहा है इतना पैसा
डायना के पास इतने पैसे कहां से आते हैं, कौन उन्हें नौकरी देता है यह जानना चाहेंगे. वह एक हैवी ड्राइवर हैं. वह केमिकल, पेट्रोलियम, फूड एंड गैस ट्रांसपोर्ट करती हैं. उन्हें ट्रांसपोर्ट कंपनी खूब पैसे देती है. उनके पास ऐसी कई नौकिरयों का ऑफर है.
इसे भी पढ़ें- Deepfake पर 2 दिन में जारी होगी एडवाइजरी, सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से की चर्चा
14 साल से शुरू किया था काम
महिलाएं इस पेशे को कम अपनाती हैं, उनकी सैलरी इतनी ज्यादा है कि वे मजे से अपनी जिंदगी बिताती हैं. उन्होंने 14 साल से काम करना शुरू किया था. 19 की उम्र आते-आते तक वह प्रेग्नेंट हो गईं, उन्हें बेटा हो गया. उनका रिश्ता टूट गया फिर ड्राइविंग सिखी. अब उनका पैकेज बेहद शानदार है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिना डिग्री के लाखों कमाती है ये लड़की, सैलरी सुन उड़ जाएंगे होश