डीएनए हिंदी: आगरा के ताजमहल (Taj Mahal) को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब इस पर राजस्थान के राज परिवार से जुड़ी दीया कुमारी ने भी बड़ा बयान दिया है. दीया कुमारी राजमंद से सांसद भी हैं. उन्होंने कहा है कि आगरा का ताजमहल जयपुर के राजपरिवार की जमीन पर बना है.
दीया कुमारी का बयान
मीडिया से बातचीत में दीया कुमारी (Diya Kumari) ने यह आरोप भी लगाया है कि मुगल शासक शाहजहां ने जयपुर राजघराने की जमीन पर कब्जा किया था. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि कोर्ट आदेश दे तो वह इससे जुड़े दस्तावेज भी दिखा सकती हैं. उनका कहना है कि यह हमारी विरासत थी. इसके दस्तावेज हमारे पोथीखाने में रखे हैं. इस बयान के बाद ताज महल को लेकर एक नई बहस हो सकती है.
जांच की मांग
सांसद दीया कुमारी ने कहा, 'ताजमहल के जो हिस्से बंद हैं उस पर जांच होनी चाहिए. उनको खोला जाना चाहिए, ताकि पता चल सके कि वहां क्या है, क्या था और क्या नहीं था. सारे फैक्ट्स तभी क्लियर होंगे जब उसकी सही से जांच होगी.'
ये भी पढ़ेंः Taj Mahal Controversy: क्या है ताजमहल के 22 कमरों का राज? सीढ़ियों के नीचे शिवमंदिर की क्या है सच्चाई
क्या है ताज महल से जुड़ा ताजा विवाद
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दाखिल कर ताजमहल के 22 बंद कमरों को खोलने की मांग की गई है. यह भी कहा गया है कि इसके तथ्यों की जानकारी के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए. कहा जा रहा है कि यहां वास्तव में हिंदू देवी-देवता का मंदिर था, जिसे तोड़कर ताजमहल बनाया गया.
किसने दाखिल की है याचिका
बीजेपी के मीडिया इंचार्ज और अयोध्या निवासी डॉ. रजनीश सिंह ने यह याचिका दाखिल की है. कोर्ट में एडवोकेट रुद्र विक्रम सिंह इस याचिका को पेश करेंगे.रजनीश सिंह का कहना है,'ताजमहल से जुड़ा यह विवाद काफी पुराना है. इसके 22 कमरों को बंद करके रखा गया है. इनमें किसी को जाने की इजाजत नहीं है. माना जाता है कि यहां हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं.'
ये भी पढ़ें- Elon Musk ने ताजमहल को बताया 'अद्भुत', मां ने कहा- तुम्हारे दादा-दादी भी बना चुके हैं ये रिकॉर्ड
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
'Taj Mahal जयपुर राजघराने की जमीन पर बना है, कोर्ट कहे तो कागज दिखाने को तैयार हूं': दीया कुमारी