Agra News: दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल (Taj Mahal) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. उत्तर प्रदेश के आगरा में मौजूद प्रेम की निशानी ताज महल को देखने के लिए पूरी दुनिया से पर्यटक यहां आते हैं. इसके चलते बम की धमकी मिलते ही हर तरफ हड़कंप मच गया. तत्काल इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस-प्रशासन को दी गई, जिसके बाद करीब चार घंटे तक ताजमहल परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया है. हालांकि फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन ताजमहल की सुरक्षा संभाल रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने सुरक्षा और कड़ी कर दी है. उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने भी पूरे इलाके में सख्त निगरानी व्यवस्था लागू करने का दावा किया है.

सुबह मिला था धमकी वाली ईमेल
आगरा की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 11.40 बजे एक ईमेल विभाग को मिला था. विभागीय ईमेल पर आए इस मैसेज में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. यह ईमेल देखते ही तत्काल ताजमहल की सुरक्षा में तैनात CISF के अधिकारियों को बताया गया. साथ ही ताज पुलिस सिक्योरिटी, आगरा पुलिस और भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (ASI) को इसकी जानकारी भेज दी गई.  

ईमेल की जानकारी मिलते ही ताजमहल पहुंची सभी टीमें
पर्यटन विभाग की तरफ से बम की धमकी वाले ईमेल की जानकारी मिलते ही पूरा अमला सक्रिय हो गया. तत्काल सभी विभागों की स्पेशल टीमें ताजमहल पर पहुंच गई. बम स्क्वॉयड को भी बुला लिया गया. इसके बाद करीब 4 घंटे तक यानी दोपहर 2.30 बजे तक ताजमहल के हर कोने की सघन तलाशी ली गई. तलाशी में बम डिस्पोजल स्क्वॉयड के अलावा खोजी कुत्ते भी शामिल रहे. इस दौरान हर पर्यटक के सामान की तलाशी ली गई और सभी एंट्री गेट पर भी चेकिंग और सख्त कर दी गई. हर बैग को स्कैन किया गया. इसके बावजूद कुछ नहीं मिला.

पुलिस पता कर रही है ईमेल का सोर्स
आगरा पुलिस ने पर्यटन विभाग को इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा है, लेकिन अपनी तरफ से भी जांच शुरू कर दी है. सबसे पहले ईमेल भेजने वाले सोर्स की जानकारी पता करने की कोशिश की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. ACP ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने ANI से कहा, 'पर्यटन विभाग को ईमेल मिला है. उसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है. आगे की जांच की जा रही है.'

पहले भी भेजी जा चुकी हैं फर्जी ईमेल
कभी स्कूल, कभी अस्पताल तो कभी ताजमहल जैसे ऐतिहासिक धरोहर को बम से उड़ाने की धमकी पहले भी कई बार मिल चुकी है. हालिया महीनों में दिल्ली, आगरा, लखनऊ, जयपुर, भोपाल समेत कई शहरों में इस तरह की धमकी वाले ईमेल मिले हैं, जो बाद में बोगस साबित हुए हैं. हालांकि इसके बावजूद अधिकारियों का कहना है कि जांच में कोई ढील नहीं बरती जाएगी और सुरक्षा में भी कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
taj Mahal Bomb Scare updates agra tourism found bomb threat in taj mahal on email Uttar Police intensive search in agra read uttar pradesh News
Short Title
Agra News: ईमेल पर मिली TAJ Mahal में बम की धमकी, 4 घंटे चली तलाशी में जानिए क्य
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Taj Mahal में बम की धमकी मिलने के बाद Uttar Pradesh Police ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है.
Caption

Taj Mahal में बम की धमकी मिलने के बाद Uttar Pradesh Police ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है.

Date updated
Date published
Home Title

TAJ Mahal में बम की धमकी ईमेल पर मिली, 4 घंटे चली तलाशी में जानिए क्या मिला

Word Count
583
Author Type
Author