डीएनए हिंदी: दुनिया में अगर अमर कार्टूनों का जिक्र हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि अमूल की अटरली बटरली गर्ल का जिक्र न हो. अमूल गर्ल को अमर कर देने वाले एड गुरु सिल्वेस्टर दाकुन्हा नहीं रहे. देशभर के लोग उनके निधन पर शोक जता रहे हैं. मार्केटिंग वर्ल्ड में उनकी कमी कभी पूरी नहीं जा सकेगी

अमूल मार्केटर, गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर जयन मेहता  अमूल गर्ल के रचयिता के जाने पर दुख जताया है. उन्होंने एड वर्ल्ड के लिए कभी न भरने वाला नुकसान बताया है.

जयन मेहता ने लिखा, 'अमूल गर्ल को बनाने वाले यही हैं. वे 6 दशक से अमूल के विज्ञापन का हिस्सा हैं. अमूल की ब्रांडिंग और अमूल गर्ल को दुनियाभर में इन्होंने मशहूर किया है. दुनिया का सबसे लंबा ऐड और कैंपेन बनाने के लिए दुनिया सिल्वेस्टर दाकुन्हा का एहसानमंद है.'

इसे भी पढ़ें- Heatwave deaths: यूपी से ओडिशा तक गर्मी के कारण क्यों हो रही मौतें, एक बार में पढ़ें हर सवाल का जवाब


सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने अमूल गर्ल को कुछ इस तरह से डिजाइन किया है कि 60 साल बाद भी, उसका वही रूप चल रहा है. जयन मेहता ने कहा कि यह उनकी क्षमता थी जो इतने दिनों तक विज्ञापन चला. इंडस्ट्री और कॉमर्स की दुनिया में उनका योगदान ही ऐसा है कि उन्होंने साबित किया है कि ग्राहकों के विश्वास के साथ ब्रांड को स्थापित किया जा सकता है.

कौन थे सिल्वेस्टर दाकुन्हा?

सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने अमूल बटल के लिए शुरुआत में अमूल गर्ल को क्रिएट किया था. इसकी टैगलाइन 'अटरली बटरली डिलीशियस' खूब लोकप्रिय हुई थी. लोगों को यह ऐड बेहद पसंद आया. इस कार्टून के जरिए अमूल कई बार सियासी तंज कसता रहा, समसामयिक घटनाओं के बारे में जिक्र करता रहा लेकिन हर किसी को यह लुभाता रहा. 

इसे भी पढ़ें- Indigo Emergency Landing: दिल्ली से देहरादून जा रही इंडिगो फ्लाइट का इंजन फेल, IG एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

अमूल के पूर्व एमडी और इंडियन डेयरी एसोसिएशन के वर्तमान चीफ आरएस सोढ़ी ने कहा, 'वह व्यक्ति जिसने सबसे लंबे समय तक चलने वाला कैंपेन बनाया और अमूल बटर को 'अटरली बटरली डिलीशियस' के तौर पर हमेशा सुर्खियों में बनाए रखा. किसानों के सबसे बड़े ब्रांड के निर्माण के लिए लोग सिलवेस्टर दाकुन्हा को हमेशा याद रखेंगे.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sylvester daCunha who was creator of Amul Utterly Butterly girl designer of advertising campaign
Short Title
सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन, अमूल गर्ल को घर-घर में किया था फेमस, जानिए थे कौन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने बनाया था अमूल गर्ल.
Caption

सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने बनाया था अमूल गर्ल.

Date updated
Date published
Home Title

सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन, अमूल गर्ल को घर-घर में किया था फेमस, जानिए थे कौन