Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस पूरी तरह एक्टिव हो गई है. स्वाति मालीवाल से लिखित शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को देर रात तक पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पीए विभव कुमार (Vibhav Kumar) के खिलाफ FIR दर्ज कर अपनी कार्रवाई में जुटी रही थी. शुक्रवार को भी सुबह से ही पुलिस इस मामले में एक्टिव दिखी है. स्वाति मालीवाल के कोर्ट में CRPC की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के बाद विभव कुमार के घर पर रेड मारी गई, लेकिन विभव नहीं मिला. शुक्रवार दोपहर बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अपने साथ फोरेंसिक टीम को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंची. करीब एक घंटे तक सबूत जुटाए गए हैं. इसके बाद शाम को सीएम आवास पर पूरी घटना का 'सीन रिक्रिएट' किया गया है. इसके लिए स्वाति मालीवाल को भी सीएम आवास बुलाया गया, जहां से वे करीब एक घंटे बाद निकली हैं. उधर, इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. मारपीट करने के आरोपी विभव कुमार ने भी दिल्ली पुलिस को स्वाति मालीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए शिकायत सौंपी है.

आतिशी बोलीं- विभव ने दर्ज करा दी है स्वाति के खिलाफ क्रॉस FIR

स्वाति मालीवाल के आरोपों पर 13 मई से चुप्पी साधे बैठी AAP शुक्रवार को आक्रामक दिखी है. पहले घटना के दिन के कथित CCTV फुटेज के जरिये मालीवाल को गलत साबित करने की कोशिश की गई. इसके बाद शाम के समय दिल्ली सरकार में मंत्री व AAP नेता आतिशी मारलेना ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी का पक्ष रखा. इसी दौरान आतिशी ने बताया कि इस मामले में स्वाति मालीवाल के खिलाफ विभव कुमार ने भी क्रॉस FIR दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है. हालांकि आतिशी ने यह नहीं बताया कि इस शिकायत में विभव ने क्या आरोप स्वाति पर लगाए हैं.


यह भी पढ़ें- 'जिस हद तक गिर सकता है गिर जा,' 13 मई का CM आवास का वीडियो आने पर बोलीं स्वाति मालीवाल


सीएम आवास में रिक्रिएट किया जाएगा पूरा सीन

दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास में 13 मई को स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट का पूरा सीन रिक्रिएट करने की तैयारी की है. इसके लिए ही मालीवाल को लेकर पुलिस सीएम आवास पहुंची है. सीन रिक्रिएशन के दौरान एंट्री प्वाइंट से लेकर ड्राइंग रूम तक स्वाति के साथ पूरा घटनाक्रम समझा जाएगा ताकि उसी हिसाब से जांच आगे बढ़ाई जा सके. 


यह भी पढ़ें- Swati Maliwal Case: FIR के बाद विभव कुमार के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, घर पर नहीं मिले Arvind Kejriwal के PA


फोरेंसिक टीम के जरिये जुटाए गए हैं सबूत

दिल्ली पुलिस घटना से जुड़े किसी भी सबूत को नहीं चूकना चाहती है. इसी कारण शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस सीट के साथ FSL की एडवांस टीम भी मुख्यमंत्री आवास पहुंची. FSL टीम ने वहां करीब एक घंटे तक घटनास्थल की बारीकी से जांच की है. इसमें फोरेंसिक एविडेंस जुटाए गए हैं, जिनमें वहां मौजूद स्वाति मालीवाल या अन्य लोगों के DNA सैंपल भी हैं. इसके जरिये पुलिस ये साबित कर पाएगी कि 13 तारीख को CM हाउस के ड्राइंगरूम में मारपीट हुई थी, जैसा कि स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में बताया था.

164 के तहत दर्ज करा दिए हैं स्वाति के बयान

शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल के बयान कोर्ट में जज के सामने दर्ज कराए हैं. ये बयान CRPC की धारा 164 के तहत रिकॉर्ड किया गया है, जिसे कानून मजबूत सबूत मानता है. बताया जा रहा है कि अपने बयान में स्वाति ने एक बार फिर 13 मई को अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का पूरा ब्योरा जज को बताया है.


यह भी पढ़ें- Swati Maliwal की शिकायत पर Delhi Police का एक्शन, Arvind Kejriwal के पीए पर FIR दर्ज, केजरीवाल से भी होगी पूछताछ


कांग्रेस बोली- महिला से अत्याचार में हो सख्त कार्रवाई

दिल्ली में आप के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) लड़ रही कांग्रेस इस मामले के सामने आने से बैकफुट पर है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने गुरुवार को ही पूरी तरह स्वाति मालीवाल के साथ होने की घोषणा कर दी थी. शुक्रवार को दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा,'यदि किसी महिला से अत्याचार हुआ है तो उसकी सही जांच होनी चाहिए. जांच में कुछ निकलता है तो फिर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'


यह भी पढ़ें- 'मेरे साथ बुरा हुआ, पर...' अपने साथ मारपीट पर 3 दिन बाद पहली बार क्या बोलीं Swati Maliwal


NCW करेगा इस मामले में 18 मई को सुनवाई

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) भी दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल से मारपीट में एक्टिव है. NCW ने इस मामले में 18 मई को सुनवाई तय की है, जिसके लिए विभव कुमार के घर पर नोटिस चस्पा किया गया है. इस बात की जानकारी NCW ने एक्स हैंडल पर शेयर की है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Swati Maliwal Assault case updates arvind kejriwal cm house searched by delhi police forensic team delhi news
Short Title
सीएम आवास पहुंचीं Swati Maliwal, आरोपी Vibhav Kumar ने भी दी पुलिस को शिकायत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Swati Maliwal
Date updated
Date published
Home Title

Swati Maliwal की मदद से पुलिस ने किया सीन रिक्रिएट, आरोपी Bibhav Kumar ने भी दी शिकायत

Word Count
873
Author Type
Author