डीएनए हिंदीः दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक संदिग्ध बैग से IED मिला है. जानकारी मिलते ही स्पेशन सेल और एनएसजी को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची NSG की टीम इसे निष्क्रिय करने में जुटी है. पूरे इलाके को घेर लिया गया है. मौके पर जेसीबी से एक गड्ढा खोद उसमें इसे निष्क्रिय किया गया. दूसरी तरफ स्पेशल सेल ने भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार यह बैग कैसे पहुंचा.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली थी. फोन करने वाले ने पुलिस से कहा कि मेरी स्कूटी के पास लावारिस बैग रखा हुआ है. गाजीपुर फूल मंडी के गेट नम्बर 1 के पास...जिसके बाद पुलिस में हड़कम्प मच गया. जानकारी मिलते ही मौके पर स्पेशल सेल की टीम पहुंची. इसके बाद मामले की जानकारी NSG को भी दी गई. बम डिस्पोजल यूनिट भी मौके पर पहुंच गई.
- Log in to post comments
दिल्लीः गाजीपुर में बैग में मिला IED, निष्क्रिय करने के लिए NSG की टीम मौके पर