डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  में सुनवाई जारी है. इस मुद्दे को लेकर भले ही पंजाब सरकार (Punjab Government) बड़े-बड़े दावे कर रही हो किन्तु सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है. साथ ही ये भी कहा है कि कोर्ट इस मसले पर जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर सकता है.

सुप्रीम गठित करेगा जांच कमेटी

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर चल रहे बवाल के बीच सुप्रीम कोर्ट में भी पंजाब सरकार को फटकार लगी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब आप तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि चूक हुई है या नहीं तो कोर्ट क्यों आए हैं? वही सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले की जांच के लिए कमेटी बनाने जा रहे हैं.

सीएम चन्नी ने उड़ाया था मखौल

गौरतलब है कि पीएम की सुरक्षा में हुई चूक से जुड़े मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) लगातार राजनीति का हवाला देते रहे हैं. उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में ये तक कह दिया था कि वो किसी भी किसान या पंजाबी पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. चन्नी पीएम पर तंज कसते हुए महामृत्युंजय जाप कराने की बात भी कर चुके हैं. वहीं अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चन्नी सरकार को ही घेर लिया है. 

Url Title
supreme court slammed punjab government on pm modi security issue
Short Title
सुप्रीम कोर्ट बना सकता है जांच के लिए कमेटी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
supreme court slammed punjab government on pm modi security issue
Caption

Supreme Court (Photo-PTI)

Date updated
Date published