डीएनए हिंदी: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने वेश्यावृत्ति को लेकर एक अहम निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सहमति के साथ सेक्स करने वाली सेक्स वर्कर्स (Sex Workers) के काम में पुलिस दखल न दे, न ही उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करे. सुप्रीम कोर्ट ने वेश्यावृत्ति (Prostitution) को पेशा मानते हुए कहा कि सेक्स वर्कर्स कानून के तहत सम्मान और सुरक्षा के हकदार हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुलिस बलों को यौनकर्मियों और उनके बच्चों के साथ सम्मान के साथ व्यवहार करने और मौखिक या शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार नहीं करने का निर्देश दिया है.
जस्टिस एल नागेश्वर राव, बी आर गवई और जस्टिस ए एस बोपन्ना की पीठ ने कई निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस देश में सभी व्यक्तियों को जो संवैधानिक संरक्षण प्राप्त हैं, उसे उन अधिकारियों द्वारा ध्यान में रखा जाए जो अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत कर्तव्य निभाते हैं.
Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मामले में सुनवाई शुरू, किसका दावा होगा खारिज?
सम्मानजनक जीवन जीना सबका अधिकार
सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 21 का हवाला देते हुए कहा है कि इस देश के हर नागरिक का अधिकार है कि वह सम्मानजनक जीवन जी सके. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न की पीड़ित किसी भी यौनकर्मी को कानून के अनुसार तत्काल मेडिकल हेल्प देनी चाहिए. पीड़िता को उपलब्ध सभी सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए.
सेक्स वर्कर्स के अधिकारों के प्रति संवेदनशील हो पुलिस
बेंच ने कहा, 'यह देखा गया है कि सेक्स वर्कर्स के प्रति पुलिस का रवैया अक्सर क्रूर और हिंसक होता है. ऐसा लगता है कि वे एक वर्ग हैं जिनके अधिकारों को मान्यता नहीं है. पुलिस और दूसरी केंद्रीय एजेंसियों को सेक्स वर्कर्स के अधिकारों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए जिन्हें सभी नागरिकों को संविधान में दिए गए सभी बुनियादी मानवाधिकार और दूसरे अधिकार मिले हैं.'
Gyanvapi Case: क्या है ऑर्डर 7 रूल नंबर 11? कोर्ट आज तय करेगा मामला सुनवाई योग्य है या नहीं
सम्मान के साथ व्यवहार करे पुलिस
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'पुलिस को सभी यौनकर्मियों के साथ सम्मान के साथ व्यवहार करना चाहिए और उनके साथ मौखिक और शारीरिक दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए, उनके साथ हिंसा नहीं करनी चाहिए या उन्हें किसी भी यौन गतिविधि के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए.'
मीडियो को भी सुप्रीम कोर्ट ने दी सलाह
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि प्रेस काउंसिल से मीडिया के लिए उचित गाइडलाइन जारी करने की अपील की है, जिससे गिरफ्तारी, छापेमारी और बचाव अभियान के दौरान यौनकर्मियों की पहचान उजागर न हो, चाहे वे पीड़ित हों या आरोपी हों और ऐसी किसी भी तस्वीर का प्रसारण या प्रकाशन नहीं हो जिसकी वजह से उनकी पहचान सामने आए.
शेल्टर होम्स का सर्वेक्षण कराएं राज्य सरकारें
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को आश्रय गृहों का सर्वेक्षण करने का भी निर्देश दिया जिससे वयस्क महिलाओं को उनकी इच्छा के विरुद्ध हिरासत में लेने के मामलों की समीक्षा की जा सके और सही तरीके से रिहाई के लिए कार्रवाई की जा सके.
ज्ञानवापी केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर, नई याचिकाओं की जल्द होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने क्यों दिया है निर्देश?
सुप्रीम कोर्ट ने यौनकर्मियों के पुनर्वास के लिए गठित एक समिति की सिफारिशों पर यह निर्देश दिया. शीर्ष अदालत उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें कोविड-19 महामारी के कारण यौनकर्मियों द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं को उठाया गया था. (भाषा इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sex work is legal: वेश्यावृत्ति पेशा, पुलिस न करे परेशान, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश