डीएनए हिंदी: साल 1994 में हुए महाराष्ट्र के पुणे में 5 महिलाओं के मर्डर के मामले में आरोपी शख्स को फांसी हुई थी. वह पिछले 28 साल से जेल में बंद था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने उसे रिहा कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि जिस वक्त अपराध किया गया था, उस वक्त दोषी नाबालिग था. वह पिछले 28 सालों से जेल में बंद है. इसीलिए अब उसे रिहा किया जा रहा है. शख्स की रिहाई में उसके स्कूल सर्टिफिकेट को आधार माना गया. इससे पहले उसने राष्ट्रपति के पास भी दया याचिका की गुहार लगाई थी.

रिपोर्ट्स के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस केएम जोसेफ, जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस ऋषिकेश रॉय की पीठ ने पुणे केस में अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा कि अदालत जांच करने वाले न्यायाधीश (इंक्वायरिंग जज) की रिपोर्ट को स्वीकार कर रही है. मामले के दोषी नारायण चेतनराम चौधरी के अपराध के वक्त किशोर (नाबालिग) होने के दावे की जांच की गई थी और इसीलए अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मल्लिकार्जुन खड़गे के घर 18 विपक्षी दलों की डिनर डिप्लोमेसी, राहुल-अडाणी मुद्दे पर हुई चर्चा

28 साल जेल के बाद आजादी

चौधरी को साल 1994 में पुणे में पांच महिलाओं और दो बच्चों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था, उसे कोर्ट ने फांसी की सजा दी थी. दोषी पिछले 28 सालों से जेल में सजा काट रहा था. वो हत्या के मामले में दोषी के तौर पर 25 साल और कुल मिलाकर 28 साल जेल के भीतर काट चुका है जिसके चलते कोर्ट ने उसे अब आजाद कर दिया गया है. 

सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी रिव्यू याचिका

जानकारी के मुताबिक आरोपी को फांसी की सजा हो गई थी जिसके चलते उसने राष्ट्रपति के पास दया याचिका की अपील की थी. याचिका लंबित रहने के दौरान उसने दया याचिका वापस ले ली और फिर सुप्रीम कोर्ट में केस की पुनर्विचार याचिका लगाई. सुप्रीम कोर्ट में दावा किया गया कि अपराध के वक्त दोषी की आयु केवल 12 साल की थी जिस पर सुप्रीम कोर्च ने पुणे की अदालत को जांच करने को कहा.

स्कूल के सर्टिफिकेट से पता लगी उम्र

पुणे की अदालत में जांच के दौरान दोषी को अपना बीकानेर के स्कूल का सर्टिफिकेट मिला. इस सर्टिफिकेट के अनुसार अपराध के समय उसकी उम्र 12 साल थी. इसके बाद पुणे की कोर्ट ने अपनी रिपोर्ट जनवरी 2019 में सुप्रीम कोर्ट में भेजी. इसके बाद बेंच ने आरोपी का दावा सही माना और अब उसे रिहा करने का आदेश दिया है.

केस की सुनवाई और अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर द्वारा 30 जनवरी, 2019 को जारी प्रमाणपत्र में लिखी जन्म तिथि को यह तय करने के लिए स्वीकार किया जाता है कि अपराध के वक्त उसकी उम्र 12 साल थी."

नेपाल भाग गया अमृतपाल सिंह? भारत ने की अपील, किसी दूसरे देश न जाने दें

अपराध के वक्त 12 साल उम्र 

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा, " स्कली प्रमाणपत्र के हिसाब से अपराध के वक्त उसकी उम्र 12 साल छह महीने थी और इसलिए जिस अपराध के लिए उसे दोषी ठहराया गया है, उस दिन वह किशोर था. इसे सही उम्र माना जाए, जिसके खिलाफ नारायण राम के रूप में मुकदमा चला और उसे दोषी ठहराया गया." सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि आरोपी 3 साल से ज्यादा का कैद भुगत चुका है. इसलिए उसे रिहा किया जाता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
supreme court release 5 women death convict after 28 years find juvenile maharashtra pune case
Short Title
5 महिलाओं के साथ रेप के बावजूद सुप्रीम कोर्ट दी रिहाई, जानिए अदालत ने क्यों दिया
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
supreme court release 5 women death convict after 28 years find juvenile maharashtra pune case
Caption

Pune Death Case 

Date updated
Date published
Home Title

5 महिलाओं के हत्यारे को सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया आजाद, जानिए अदालत ने क्यों दिया ये फैसला