डीएनए हिंदीः सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकीलों को खालिस्तान (Khalistani) समर्थकों ने धमकी दी है. वकीलों को पीएम नरेन्द्र मोदी और सुप्रीम कोर्ट की मदद ना करने को कहा गया है. सिख फॉर जस्टिस (Sikh For Justice) की तरफ से वकीलों को ऑटोमेटेड फोन कॉल्स आए हैं. बताया जा रहा है कि सभी कॉल्स इंग्लैंड से किए गए हैं.
सिख दंगों की दिलाई याद
वकीलों को फोन कर कहा जा रहा है कि वह किसानों और पंजाब के सिखों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में सुप्रीम कोर्ट और मोदी की मदद ना करें. उन्हें यह भी कहा गया कि सिख दंगों और नरसंहार में अब तक एक दोषी को भी सजा नहीं दिलवा पाए. गौरतलब है कि पीएम मोदी के पंजाब से वापस लौटने का श्रेय सिख फॉर जस्टिस ने लिया था. किसान आंदोलन की अवैध तरीके से फंडिंग करने में भी सिख फॉर जस्टिस का नाम सामने आया था.
सुप्रीम कोर्ट जांच के लिए बनाएगा कमेटी
दूसरी तरफ आज (सोमवार को) सुप्रीम कोर्ट में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले की सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने जा रहा है. इस जांच कमेटी में चंडीगढ़ के डीजीपी, एनआईए के आईजी, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के एडीजीपी भी शामिल होंगे.
- Log in to post comments