डीएनए हिंदी: पंजाब में विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस बिखरती दिख रही है. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सुनील जाखड़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.
सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व कांग्रेस नेता बलराम जाखड़ के बेटे हैं. वह पंजाब की अबोहर सीट से विधायक रहे हैं. साल 2012 से 2017 तक वह विधानसभा में विपक्ष के नेता भी थे. बाद में उन्हें पंजाब कांग्रेस का मुखिया बनाया गया. हालांकि, जब पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने की कवायद हुई तो नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का मुखिया बना दिया गया. सुनील जाखड़ को उम्मीद थी कि वह मुख्यमंत्री बन सकते हैं, लेकिन यहां बाजी चरणजीत सिंह चन्नी मार ले गए.
यह भी पढ़ें- Sri Lanka के पास बचा सिर्फ 1 दिन का पेट्रोल, PM विक्रमसिंघे ने माना कि हालात बदतर हैं
सीएम न बनाए जाने से नाराज थे सुनील जाखड़
सुनील जाखड़ ने सार्वजनिक मंच पर भी इस पर रोष जताया, उन्होंने कहा कि सिख न होने की वजह से उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया. हाल ही में जब कांग्रेस पार्टी राजस्थान के जयपुर में अपना नव संकल्प चिंतन शिविर कर रही थी उसी वक्त सुनील जाखड़ ने ऐलान कर दिया कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं. इससे पहले, सुनील जाखड़ को सभी पदों से हटा दिया गया था और अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था.
यह भी पढ़ें- North Korea Covid-19 Cases किम जोंग उन ने खुद संभाला मोर्चा, देश में 12 लाख से ज्यादा संक्रमितों का अनुमान
अब सुनील जाखड़ दिल्ली आने वाले हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि वह दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं. वैसे तो उनके बीजेपी में जाने की संभावना ज्यादा है, लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी के पास सत्ता होने की वजह से यह भी कहा जा रहा है कि सुनील जाखड़ AAP के नेताओं से मिलकर भी उन्हें टटोलना चाहते हैं. आने वाले समय में पंजाब की दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. उम्मीद है कि इन सीटों पर भी आम आदमी पार्टी आसानी से जीत जाएगी.
Congress से हो रहा है नेताओं का मोहभंग
इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह, बीजेपी और सुनील जाखड़ के बीच संवाद का जरिया बन सकते हैं. कांग्रेस छोड़ने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी बना लीहै और विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने बीजेपी से गठबंधन भी किया था.
यह भी पढ़ें: Covid Outbreak in North Korea: 3 दिन में 8 लाख से ज्यादा केस दर्ज, देश में लगाया गया लॉकडाउन
दूसरी तरफ, नवजोत सिंह सिद्धू भी कांग्रेस में किनारे लग गए हैं. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पंजाब कांग्रेस के मुखिया बनाए गए सिद्धू से इस्तीफा ले लिया गया है. उन्हें पार्टी के चिंतन शिविर में भी नहीं बुलाया गया. सिद्धू ने हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात की थी. उनके बारे में भी चर्चा है कि वह पंजाब की राजनीति में अपना भविष्य तलाशने में जुटे हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कांग्रेस को कह दिया 'गुड बाय', क्या बीजेपी में शामिल हो जाएंगे सुनील जाखड़?