डीएनए हिंदी: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से कथित तौर पर सुल्ली डील्स ऐप (Sulli Deals App) बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि सुल्ली डील्स ऐप मामले में यह पहली गिरफ्तारी है.
सुल्ली डील्स ऐप के जरिए कई मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को बिना उनकी मंजूरी के मोबाइल ऐप्लीकेशन पर 'नीलामी' (Auction) के लिए डाला जा रहा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी ओमकारेश्वर ठाकुर (Aumkareshwar Thakur) की उम्र 26 साल है. आरोपी ने इंदौर के आईपीएस एकेडमी से बीसीए (BCA) किया है. आरोपी वह न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप का निवासी है.
आईएफएसओ (IFSO) के पुलिस उपायुक्त (DCP) केपीएस मल्होत्रा ने कहा है कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कुबूल किया है कि वह ट्विटर के उस ग्रुप का मेंबर जिसमें मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने और ट्रोल के लिए कैप्शन शेयर किए जाते हैं.
Bulli Bai: आरोपी नीरज के पिता ने कहा-सारा दिन लैपटॉप खोले बैठा रहता था
कहां डेवलेप हुई था App?
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आरोपी ओमकारेश्वर ठाकुर ने गिटहब (GitHub) पर कोड डेवलेप किया था. गिटहब का एक्सेस सभी आरोपियों के पास था. मुस्लिम महिलाओं की फोटो को ग्रुप के मेंबर्स ने ही अपलोड किया था.
Bulli Bai के क्रिएटर के साथ भी था संपर्क!
बुली बाई ऐप के क्रिएटर नीरज बिश्नोई ने दावा किया है कि वह ट्विटर हैंडल सुल्ली डील्स का इस्तेमाल करने वाले शख्स से भी संपर्क में था, जिसने उस ऐप को बनाया था. दिल्ली पुलिस ने 21 नीरज बिश्नोई को असम से गिरफ्तार किया था. पुलिस का दावा है कि यह केस अब सुलझ गया है.
यह भी पढ़ें-
Bulli Bai केस: पाकिस्तानी वेबसाइटों की हैकिंग पर आरोपी ने किया बड़ा खुलासा
Saudi Princess बिना किसी अपराध के 3 साल जेल में रहकर हुई रिहा, जानें कौन है
- Log in to post comments